28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां और आठ माह के मासूम के शव मिले टांके में, हत्या का मामला दर्ज

- सीलगण गांव की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

बाड़मेर. धोरीमन्ना सीलगण गांव में 8 माह के मासूम के साथ एक विवाहिता का शव टांके में मिलने का मामला सामने आया है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को टांके से बाहर निकल कर धोरीमन्ना अस्पताल लाया जहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपे।

मृतका के पीहर पक्ष ने पति, सास व ससुर पर हत्या कर शव टांके में डालने का मामला दर्ज करवाया है। धोरीमन्ना थानाधिकारी हरचंदराम देवासी ने बताया कि बारासण निवासी डूंगराराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री मगजु की शादी करीब 6 साल पहले ओमाराम पुत्र मोडाराम मेघवाल निवासी सीलगण, भीमथल के साथ हुई थी।

मृतका के 2 पुत्र व एक पुत्री है। पिछले कुछ समय से मगजु को उसका पति ओमाराम, ससुर मोडाराम व सास हीरा देवी दहेज की मांग को लेकर परेशान कर रहे थे।

इस पर समाज के लोगों ने समझाइश भी की, लेकिन वे नहीं माने और प्रताडि़त करते रहे। चार-पांच दिन पहले उसका फोन आया तो उसने तंग करने की बात कही। अब पता चला कि मगजु व एक बच्चे के शव टांके में मिले थे।

मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि पति, सास-ससुर ने मिलकर उसकी बेटी व दोहिते की हत्या कर दी और शव टांके में डाल दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ की।