28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत

पति व देवर पर हत्या का मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत

विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत

-

समदड़ी पत्रिका. क्षेत्र के कोटड़ी गांव की सरहद में बीती रात एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। पीहर पक्ष ने पति सहित देवर पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है।पुलिस ने बताया कि पपलीदेवी पत्नी भंवरलाल मेघवाल का शव कोटड़ी गांव की सरहद स्थित एक खेत मे मिला। यहां पति- पत्नी कृषि कार्य करते थे। रबी की बुवाई की गई थी। वारदात की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। इसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंपा दिया।
हत्या का मामला दर्ज

मृतका के भाई करनाराम पुत्र मिश्राराम मेघवाल निवासी खंरटिया ने पेश रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन पपली की शादी 2007 में कोटड़ी निवासी भंवरलाल के साथ हुई थी। तभी से वह बहन को परेशान करने के साथ मारपीट करता था। बहन ने कई बार पीहर वालों को यह बात बताई। दोनों पति-पत्नी कोटड़ी गांव की सरहद स्थित एक खेत पर कृषि कार्य करते थे। वहां अकेले रहते थे। बीती रात पपली के देवर मीठाराम व पति भंवरलाल ने मिलकर उसकी हत्या की। इसके गले व शरीर पर जगह जगह घाव व चोट के निशान थे। पुलिए ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। निसं.

Story Loader