28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरुकुंभ सुईंया पोषण मेले का आगाज, कल होगा पवित्र स्नान, यह रहेगी व्यवस्था, जानिए पूरी खबर

चौहटन नगरी में उमड़ा आस्था का ज्वार...  

3 min read
Google source verification
Barmer news

Barmer news

चौहटन/बाड़मेर.

मरुकुंभ के नाम से विख्यात सुईंया पोषण मेला चौहटन में रविवार को शुरू हुआ। साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के चौहटन पहुंचने का सिलसिला तो शुरू हो चुका है, रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता हुआ नजर आया। यहां शहर में सुबह शोभायात्रा का आयोजन हुआ। सोमवार दोपहर तक श्रद्धालुओं की आवक रहेगी। सोमवार सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक लाखों श्रद्धालु सुईंया मेले में पवित्र जल से स्नान कर लाभ अर्जित करेंगे। डूंगरपुरी मठ के सान्निध्य में होने वाले इस मेले की तैयारियां पूरी है और चौहटन श्रद्धालुओं के स्वागत का आतुर है। एक अनुमान के मुताबिक 12 साल बाद रविवार से शुरू होने वाले इस दो दिवसीय मेले में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसको लेकर पिछले 3 महीनों से प्रशासन, पुलिस, बिजली, पानी, चिकित्सा, यातायात, सहित समूचा प्रशासनिक मजमा तैयारियों में लगा है। यात्रियों के लिए भोजन और आवास, बिजली, पानी, यातायात, पार्किंग पवित्र जल स्नान के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई है। मठ, कपालेश्वर और सुईंया मंदिरों तक आवागमन, कानून एवं शांति व्यवस्था, चिकित्सा, अग्निशमन, सुरक्षा दस्ते, मेडिकल टीमों सहित करीब 1300 सुरक्षाकर्मी मेले की सफलता के लिए जुटे हैं। रविवार एवं सोमवार को क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित किया गया है।

मेले में यह रहेगी व्यवस्थाएं
आवास स्थल : कस्बे के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल, होस्टल आदि में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है। मठ के निकट दो बड़े पांडाल लगाए गए हैं, जिनमें यात्री ठहर सकेंगे। इसके अलावा मेला मैदान में रातभर भजन होंगे।

यातायात एवं पार्किंग
रविवार सुबह 8 बजे के बाद सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी, जो सोमवार रात आठ बजे तक जारी रहेगी। बाड़मेर व बाछड़ाऊ मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए भगवती नगर कॉलोनी में पार्किंग की गई है। रामसर मार्ग के वाहनों के लिए मदर टेरेसा स्कूल का मैदान, केलनोर मार्ग के लिए बलदेवराम मिर्धा किसान छात्रावास के पीछे का मैदान, बाखासर व सरूपे का तला मार्ग के वाहनों के लिए कृषि उपज मंडी में वाहनों की पार्किंग रहेगी। रोड़वेज की बसें नए बस स्टैण्ड तक पहुंच सकेंगी। दूर क्षेत्रों के साधु-संतों के वाहन मठ के पास स्थित चारदीवारी में पार्क किए जा सकेंगे।

आपातकालीन सेवा
मेले के लिए 5 दमकल वाहन उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा मेडिकल सुविधा के लिए चल चिकित्सा के साथ ही 5 एम्बुलेंस वाहन, जगदम्बा मंदिर, बस स्टैण्ड, सुईंया मेला परिसर, किसान छात्रावास, कपालेश्वर व सुईंया मंदिर में अस्थाई चिकित्सालय खोले गए हैं।

दो ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे
मेला क्षेत्र में दो ड्रोन कैमरे हरदम उड़ते रहेंगे। साथ ही कपालेश्वर व सुईंया में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जहां से सभी प्रकार की स्थितियों की निगरानी की जाएगी। साथ ही इनका सीधा प्रसारण मठ के पास बनाए गए कंट्रोल रूम व बड़ी स्क्रीन पर चलता रहेगा।

विभिन्न समाजों ने की तैयारी
जाट समाज श्रद्धालुओं के लिए किसान छात्रावास, विश्नोई समाज के लिए जंभेश्वर धर्मशाला, राजपूतों के लिए बोर्डिंग हाउस तथा भील, मेघवाल, माहेश्वरी, खत्री, सोनी, सुथार, दर्जी, रावणा राजपूत सहित विभिन्न जाति-वर्गों ने अपने स्थानीय सामाजिक भवनों में श्रद्धालुओं के आवास, भोजन आदि के प्रबंध किए हैं।

पवित्र स्नान के लिए 300 नल
सुईंया सहित पंचकुण्डों के पवित्र जल से स्नान के लिए मठ परिसर व मेला मैदान के पास 300 टूंटियां लगाई गई है। महिलाओं के लिए सुरक्षित स्नानागार बनाए गए हैं।

यहां लगेगी सुईंया छाप
सुईंया की छाप लगवाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए मठ की तलहटी में सीढ़ीयों के पास, धर्मपुरी मंदिर के पास व मठ के पिछवाड़े जाळ के पास छाप लगाने की सुविधा की गई है।

सुरक्षा व्यवस्था
मेले की सुरक्षा को लेकर 10 डिप्टी, 25 सीआई, 1300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। रोडवेज की 100 अतिरिक्त बसें : सुईंया मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने 100 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। यातायात प्रभारी गणपत सोलंकी ने बताया कि बाड़मेर से चौहटन आने-जाने के लिए 24 घंटे बसें उपलब्ध रहेंगी। चौहटन में बायपास मार्ग से होते हुए रोडवेज बस स्टैंड तक बसें जाएंगी।


मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त :
1. तहसील कार्यालय से कृषि मंडी, सेड़वा रोड एवं मुख्य बाजार के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी जितेंद्रसिंह नरूका
2. मेला मैदान, स्कूल मैदान एवं मठ के आस-पास जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा
3. सुईंया मंदिर व आस-पास के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट शिव चंद्रभानसिंह भाटी
4. तहसील कार्यालय से केलनोर रोड के लिए चौहटन तहसीलदार तुलसाराम विश्नोई
5. कपालेश्वर मंदिर व आस-पास के लिए सेड़वा तहसीलदार सुनील कटेवा
6. चौहटन एसडीएम भूपेन्द्र कुमार यादव को सम्पूर्ण मजिस्ट्रेट प्रभार एवं गुड़ामालानी एसडीएम खुशाल यादव को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

यहां करें सम्पर्क
सुईंया मेले से संबन्धित किसी भी प्रकार की पुलिस, प्रशासनिक एवं आपातकालीन सूचनाओं के लिए भूपेन्द्र कुमार यादव के मोबाइल नम्बर 9785969218, सुरेन्द्र कुमावत पुलिस उपअधीक्षक चौहटन के मोबाइल 8414088050, चौहटन थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत 8890062838, तहसील कंट्रोल रूम 02989-286130 एवं एडिशनल एसपी रामेश्वरलाल मेघवाल के मोबाइल नम्बर 94114373801 पर संपर्क किया जा सकता है।