19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरेलू कलह में उजड़ गया परिवार, मां-बेटा और पुत्रवधु की टांके में कूदने से मौत

सामूहिक आत्महत्या की बड़ी घटनाप्रथम दृष्टया आपसी कलह आत्महत्या की वजह

2 min read
Google source verification
घरेलू कलह में उजड़ गया परिवार, मां-बेटा और पुत्रवधु की टांके में कूदने से मौत

घरेलू कलह में उजड़ गया परिवार, मां-बेटा और पुत्रवधु की टांके में कूदने से मौत

चौहटन क्षेत्र के बूठ राठौड़ान गांव में एक ही परिवार के दो महिलाओं सहित तीन जनों की सामूहिक आत्महत्या की वारदात ने समूचे इलाके में सनसनी फैला दी है। रविवार दोपहर एक परिवार में मां व बेटे सहित पुत्रवधु ने घर के निकट पानी से भरे टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया घरेलू कलह को आत्महत्या की वजह बताया जा रहा है।
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बूठ राठौड़ान गांव की सरहद में एक परिवार के तीन सदस्यों ने घर के पास ही खेत में बने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने प्रथम दृष्टया आत्महत्या की वजह को घरेलू कलह तथा पति-पत्नी के बीच किसी बात लेकर आपसी विवाद होने के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।
टांके में पानी ज्यादा
पुलिस ने बताया कि हितेश (24) पुत्र जगमालराम, हितेश की पत्नी लेहरी (22) एवं हितेश की मां अणसी (50) पत्नी जगमालराम ने एक के बाद एक टांके में छलांग लगा दी। किसी बात को लेकर पहले हितेश अपने घर से बाहर निकलकर टांके में कूद गया । इसके बाद उसे बचाने के लिए मां अणसी ने टांके में छलांग लगा दी। बाद में दोनों को बचाने के लिए हितेश की पत्नी लहरी भी टांके में कूद गई। टांके में पानी ज्यादा भरा होने के कारण किसी को बचाया नहीं जा सका। तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुत्र हितेश अपने माता पिता के घर के पास अलग रहता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत होने से पूरा गांव स्तब्ध है।
घटना स्थल का जायजा लिया
सामूहिक आत्महत्या की घटना की सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस उप अधीक्षक सुखराम विश्नोई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना को लेकर जानकारी ली। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया तथा ग्रामीणों से पूछताछ के बाद तीनों शव टांके से बाहर निकलवाए। पुलिस ने शवों को चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मृतका पुत्रवधु के पीहर पक्ष को इत्तला दी है, उनकी रिपोर्ट के बाद आगामी कार्यवाही होगी।