6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माता राणी भटियाणी के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

आश्विन शुक्ल त्रयोदशी को माता राणी भटियाणी मंदिर जसोल में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सैकड़ों मील दूर से हजारों जने माता के जयकारे लगाते व भजन गाते हुए पदयात्रा कर मंदिर पहुंचे। पूरे मारवाड़ से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं पर मंदिर कतारें लग गई। श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में धोक देकर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की।

2 min read
Google source verification
Mata Rani Bhatyani's temple in Great crowd of devotees

Mata Rani Bhatyani's temple in Great crowd of devotees

माता राणी भटियाणी के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

- त्रयोदशी पर दर्शन-पूजन कर मांगी मन्नतें
बालोतरा.

आश्विन शुक्ल त्रयोदशी को माता राणी भटियाणी मंदिर जसोल में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सैकड़ों मील दूर से हजारों जने माता के जयकारे लगाते व भजन गाते हुए पदयात्रा कर मंदिर पहुंचे। पूरे मारवाड़ से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं पर मंदिर कतारें लग गई। श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में धोक देकर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की।
धार्मिक दृष्टि से आश्विन माह व त्रयोदशी बड़ी तिथि होने पर सोमवार को माता राणी भटियाणी मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें लगी। रविवार रात से श्रद्धालुओं के पहुंचने का शुरू हुआ सिलसिला सोमवार शाम तक जारी रहा। बालोतरा व आसपास के दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माजीसा के जयकारे लगाते हुए ब्रह्ममुहूर्त में यहां पहुंचे। इस पर मंदिर खुलने ही यहां भीड़ उमड़ी दिखाई दी। श्रद्धालुओं ने मंगला आरती उतार परिवार में खुशहाली की कामना की। त्रयोदशी को लेकर माजीसा की प्रतिमा का विशेष पूजन कर आकर्षक शृंगार किया गया। सूर्योदय के बाद रेलगाडिय़ों,बसों व निजी साधनों से यहां हजारों जने पहुंचे। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। मंदिर द्वार से मुख्य सड़क मार्ग तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी। घंटों प्रतिक्षा के बाद आई बारी पर श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवा खुशहाली की कामना की। माता के जयकारे लगाने के साथ भजन गाए। मंदिर परिसर स्थित बायोसा, सवाईसिंह, लालसिंह आदि मंदिरों में दर्शन-पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। इस दिन मारवाड़ व गुजरात, मध्यप्रदेश सहित कई प्रांतों से दो दर्जन से पैदल जत्थे पहुंचे। उन्होंने दर्शन-पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की मन्नतें मांगी। दिन भर श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही रही। सूर्यास्त की आरती में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए छाया, पानी , चिकित्सा, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हंै।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग