3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एमबीसी कॉलेज में पीजी तक पढ़ाई, छात्राओं का सपना साकार

-धोरीमन्ना में भी खुलेगा सरकारी कॉलेज  

less than 1 minute read
Google source verification
mbc college studies up to PG

mbc college studies up to PG

बाड़मेर. बाड़मेर में बालिकाओं की उच्च शिक्षा में सरकार मददगार बनी है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने गल्र्स कॉलेज को स्नातक से स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत कर बड़ी राहत प्रदान की है। अब प्रति वर्ष सैकड़ो छात्राएं नियमित अध्ययनन छोडऩे की बजाय पीजी में प्रवेश लेकर उच्च शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ पाएगी। उल्लेखनीय है कि एमबीसी गल्र्स कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत करवाने के लिए छात्राओं की लंबे समय से मांग चल रही थी।

400 से अधिक छात्राएं करती है स्नातक उत्तीर्ण

हर वर्ष गल्र्स कॉलेज से स्नात्तक में 400 से अधिक छात्राए उत्तीर्ण होती है। यहां पीजी कक्षाएं नहीं होने पर 90 प्रतिशत छात्राएं नियमित कॉलेज अध्ययन छोडऩे को मजबूर होती है।


- लगातार कर रहा था मांग

बजट रिप्लाई में राजकीय कन्या महाविद्यालय बाड़मेर को पीजी में अपगे्रड करने की घोषणा की है। इससे सीमावर्ती क्षेत्र की बालिकाओं को बड़ी राहत मिलेगी। लंबे समय से पीजी में क्रमोन्नत करवाने की मांग कर रहा था, अब सरकार ने पूरी की है। - मेवाराम जैन, विधायक बाड़मेर

------


अब धोरीमन्ना में राजकीय कॉलेज

धोरीमन्ना के विद्यार्थियों को अब सरकारी कॉलेज में पढऩे का अवसर मिलेगा। राज्य सरकार ने धोरीमन्ना उपखंड मुख्यालय पर कॉलेज खोलने की घोषणा की है। इससे सैकड़ों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। वर्तमान में यहां के विद्यार्थियों को स्कूल के बाद आगे की पढ़ाई के लिए अब गांव छोडऩे की जरूरत नहीं रहेगी। उनको धोरीमन्ना में ही सरकारी कॉलेज की सुविधा मिल जाएगी।


निजी में जाने की पहले थी मजबूरी

कई विद्यार्थी गांव में निजी कॉलेज में प्रवेश लेते थे। अब यहां पर सरकारी कॉलेज खुलने से विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी। वहीं छात्राओं को भी आगे पढऩे का अवसर मिल सकेगा।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग