17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Medical test…मेडिकल कॉलेज को मिली आधुनिक मशीनें, ईको कार्डियोग्राफी जांच सुविधा मिलेगी

- इको, फेको और माइक्रोस्कोप मशीनों का शुभारंभ

less than 1 minute read
Google source verification
मेडिकल कॉलेज को मिली आधुनिक मशीनें, ईको कार्डियोग्राफी जांच सुविधा मिलेगी

मेडिकल कॉलेज को मिली आधुनिक मशीनें, ईको कार्डियोग्राफी जांच सुविधा मिलेगी

बाड़मेर। जिले के मरीजों को आंख, नाक, कान, गला सहित हार्ट की जांच के लिए हायर सेंटर रेफर से अब निजात मिलेगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज को राज्य सरकार ने दो करोड़ लागत की नई मशीनें उपलब्ध करवाई है। बुधवार को विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर लोकबंधु, सभापति दीपक माली ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि राज्य सरकार मरीजों को सुलभ व नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया हो इसके लिए लगातार अस्पताल की सेवाओं में विस्तार कर रही है। कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. आरके आसेरी व अधीक्षक डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से हृदय जांच के लिए इको कार्डियोग्राफी मशीन, आंखों के ऑपरेशन के लिए फैको मशीन व कान के पर्दे के ऑपरेशन के लिए माइक्रोस्कोप मशीन सहित अन्य आंख व जांच मशीनें राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर को उपलब्ध करवाई गई है। उच्च गुणवत्ता मशीनों के जरिए होने वाली जांच व ऑपरेशन का जल्द ही मरीजों को फायदा मिलेगा। इसके लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
मोतियाबिंद का होगा ऑपरेशन होगा संभव
नाक, कान गला विशेषज्ञ डॉ. ज्योति ने बताया कि माइक्रोस्कोप से कान के पर्दे का ऑपरेशन किया जा सकेगा। वहीं डेब्राइडर मशीन से नाक में बढ़े मांस का इलाज भी होगा। जल्द ही एंडोस्कोपी से गले के अंदर की जांच सुविधा मिल सकेगी। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रीति सिंह ने बताया कि पेरी मीटर मशीन से मरीजों के आंखों के काले पानी की व ऑप्थोमोल स्कोप से पर्दे की जांच होगी। वहीं फेको मशीन से मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा सकेगा। डॉ. अनिल ने बताया कि ईको कार्डियोग्राफी मशीन से अब मरीजों के हृदय संबंधी जांच की जाएगी। कार्यक्रम में उप प्रधान छोटू सिंह पंवार, गिरधरसिंह, सह नर्सिंग अधीक्षक सुरेश छंगाणी, डाटा मैनेजर अबरार मोहम्मद, पीआरओ जोगेंद्र कुमार माली आदि मौजूद रहे।