
एडमिशन स्टार्ट...बाड़मेर मेडिकल कॉलेज को मिला पहला छात्र
बाड़मेर. बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को पहले विद्यार्थी का प्रवेश हो गया। ऑल इंडिया कोटे से कॉलेज में 15 छात्रों को प्रवेश मिलना है। इसमें से पहले छात्र के दस्तावेज जांच के बाद उसे प्रवेश दे दिया गया है।
मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल एंड कंट्रोलर की ओर से इस सत्र के मेडिकल स्टूडेंट्स के प्रवेश के लिए ऐकडमिक सेल बनाई गई है। इस के माध्यम से कॉलेज में नए स्टूडेंट्स को दिया जाएगा।
ये हैं कमेटी में शामिल
एकेडमिक सेल प्रभारी डॉ. अनूपसिंह गुर्जर के अलावा सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ.रामरतन, एनाटॉमी विभाग से डॉ. रामकुमार सिंघल, कम्यूनिटी मेडिसिन से डॉ. दीपक तंवर, पथोलॉजी विभाग से डॉ. तरुण शर्मा , फिजियोलॉजी विभाग से डॉ. अंशुल शर्मा, डॉ. सोहिल सोलंकी शामिल है।
कॉलेज का पहला विद्यार्थी
एकेडमिक सेल की ओर से शुक्रवार को ऑल इंडिया कोटा से कॉलेज में प्रवेश लेने वाले 15 छात्रों में से जतिन खत्री के सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की। मेडिकल स्टूडेंट जतिन बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले पहले छात्र बने हैं।
85 छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया जयपुर में होगी
शनिवार से सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर में हो रहे राजस्थान कोटे के छात्रों के डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन कर प्रवेश के लिए प्रिन्सिपल एंड कंट्रोलर ने एकेडमिक सेल के प्रभारी डॉ. गुर्जर के साथ दो अन्य को जयपुर के लिए भेजा है। अगले चार दिन तक जयपुर में 85 छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया सम्पन्न होगी।
कॉलेज को मिला पहला विद्यार्थी
मेडिकल कॉलेज को शुक्रवार को पहला छात्र मिला है। संस्थान में प्रथम प्रवेश लेने वाले छात्र जतिन खत्री की ऑल इंडिया में 5712 रैंक आई तथा शिवगंज के रहने वाले हैं।
- डॉ. एनडी सोनी, प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर, मेडिकल कॉलेज बाड़मेर
Published on:
05 Jul 2019 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
