18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकित्सा विभाग: कोरोना वायरस से बचाव को एडवाइजरी जारी

चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग बाड़मेर ने एडवाइजरी जारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Medical Department : Advisory issued to protect against corona virus

Medical Department : Advisory issued to protect against corona virus

बाड़मेर. चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग बाड़मेर ने एडवाइजरी जारी की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि यह एक संक्रामक रोग है जो सामान्यत: एक दूसरे के सम्पर्क में आने से, हाथ मिलाने, गले लगने तथा झूठा भोजन करने, संक्रमित व्यक्ति के छींकने एवं खांसने से हो सकता है।

जिले के समस्त निजी चिकित्सालयों व राजकीय चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध रोगी पाए जाने पर इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में दिए जाने के लिए पाबंद किया गया है। इसके लिए जिला चिकित्सालयों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है।

सावधानी बरतें लोग

विभाग ने अपील की है कि कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है। केवल सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। स्वस्थ व्यक्ति बीमार, जुकाम, निमोनिया ग्रस्त रोगी के संपर्क से बचें।

मास्क पहने, अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार ना छुएं। साथ ही हाथों को साबुन से धोए या सेनेटाइजर का उपयोग करें।

यहां करें संपर्क

वायरस ग्रस्त संदिग्ध रोगी पाए जाने पर राजकीय व निजी चिकित्सालय से संपर्क करें या टोल फ्री नंबर 104, 108, नेशनल कॉल सेंटर नंबर 91-23978046, स्टेट कंट्रोल रूम नंबर 0141-2225624, 2225000, जिला कंट्रोल रूम में 02982-230462 पर संपर्क किया जा सकता है।