
Medical store strikes: drug shops closed, patients roam
बाड़मेर. जिले में दवा की दुकानों की हड़ताल के चलते मरीजों की परेशानी बढ़ गई। पूरे जिले में दवा दुकानों की हड़ताल का व्यापक असर नजर आ रहा है। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को अस्पताल के सामने की दुकानें बद रहने से मरीज और परिजन भटक रहे थे। वहीं निशुल्क दवा केंद्रों पर सुबह से ही लम्बी कतारें लगी है।
यहां पर आने वालों को पूरी दवाइयां नहंी मिल रही है। लेकिन जो मिल जाए, इसी उम्मीद में लोग कतार में लगे हैं। इसी तरह बालोतरा में भी दवा के लिए मरीज भटकते रहे। चिकित्सक को दिखाने के बाद निशुल्क दवा केंद्रों पर कई दवाइयां नहीं मिली। वहीं बाहर के मेडिकल स्टोर बंद रहने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई। सबसे अधिक परेशानी भर्ती मरीजों के लिए हो गई।
इसलिए कर रहे हड़ताल
दवा विक्रेता ऑनलाइन फॉर्मेसी के विरोध सहित अन्य मांगों के समाधान को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। एक दिन की हड़ताल के चलते दवा विक्रेताओं ने 24 घंटे बंद का आह्वान किया है।
नहीं खुलेंगी दवा की दुकानें
बाड़मेर. जिला केमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को बाड़मेर में भी मेडिकल स्टोर बंद रहें। यह बंद 24 घंटे रखा जाएगा। ऑनलाइन दवा व्यापार का विरोध, युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, दवाओं का अभाव और बढ़ती कीमतों के विरोध सहित अन्य मांगों के समाधान को लेकर दवा दुकानों की एक दिन की हड़ताल रही ।
दवा विक्रेता ने बंद रखी दुकानें
चौहटन. केन्द्र सरकार की ओर से ऑनलाइन दवा व्यापार को बढ़ावा देने के विरोध में शुक्रवार को कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में दवा कारोबार बंद रही। केमिस्ट एसोसिएशन चौहटन अध्यक्ष प्रकाश सेठिया ने बताया कि इस निर्णय से आम दवा व्यापारी के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है।
ऑन लाइन व्यापार से नकली एवं घटिया दवाओं का कारोबार बढ़ेगा। इसके विरोध में सभी दवा विक्रेता गुरुवार रात बारह बजे से शुक्रवार रात बारह बजे तक करोबार बंद रखेंगे।
Published on:
28 Sept 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
