6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युद्धस्तर पर मेगाप्रोजेक्ट,5000 करोड़ व्यय

बिग फेक्ट- 43129 करोड़ मेगाप्रोजेक्ट-24255 करोड़ के कार्यादेश-5000 करोड़ करीब व्यय

less than 1 minute read
Google source verification
युद्धस्तर पर मेगाप्रोजेक्ट,5000 करोड़ व्यय

युद्धस्तर पर मेगाप्रोजेक्ट,5000 करोड़ व्यय

युद्धस्तर पर मेगाप्रोजेक्ट,5000 करोड़ व्यय
बाड़मेर पत्रिका.
प्रदेश के मेगा प्रोजेक्ट रिफाइनरी का कार्य युद्धस्तर पर है। 43123 करोड़ की रिफाइनरी के लिए 24255 करोड़ के कार्यादेश हो गए है। करीब 5000 श्रमिक और हजारों मशीन पॉवर के कार्य से जमीन पर रिफाइनरी की नींवें और निर्माण नजर आने लगा है। करीब 5000 करोड़ के कार्य हो चुका है। मेगा प्रोजेक्ट के लिए खुद मुख्यमंत्री की मॉनीटरिंग कार्य को गति दे रही है। अक्टूबर 2022 में रिफाइनरी कार्य केा पूर्ण करने का लक्ष्य है।
बनने लगी प्रोसेस युनिट
रिफाइनरी का मुख्य हिस्सा है 13 प्रोसेस युनि।इसमें से अब पांच युनिट का निर्माण शुरू किया जा रहा है।
1. सीडयू/ वीडीयू युनिट
2. डीएचएसटी युनिट
3. डीसीयू युनिट
4.वीजीओ हाईड्रो ट्रीटर
5.एचजीयू
कार्य हुए
-35 किमी चारदीवारी
- 65 किमी एप्रोच रोड़
- 22 किमी बागुण्डी से रिफाइनरी तक पानी पाइप लाइन
- 210 किमी जैसलमेर के नाचना से बागुंडी तक पानी पाइप लाइन का सर्वे पूर्ण
- 21 हजार घनमीटर क्षमता का जलाशय
यह भी
- बण्डवॉल
- कंस्ट्रक्शन पॉवर नेटवर्क
- कंस्ट्रकशन वॉटर नेटवर्क
- इलेक्ट्रीसिटी हाईमास्क
- कुलिंग वाटर
- एटीपी गंदापानी ट्रीटमेंट प्लांट
- पाइप रैंक
- पाइलिंग
मैनपॉवर-अभी 5000 के करीब
-10 हजार से अधिक आगामी दिनों में


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग