
Minister wages wreath on martyr's statue
मंत्री ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया पौधरोपण
धोरीमन्ना .
डाक बंगले में सांसद व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने स्वागत किया। धन्यवाद भाषण में उन्होंने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विधायक लादूराम विश्नोई ने गुड़ामालानी से 80 हजार की बढ़त का वादा किया था। उसे यहां की जनता ने पूरा किया। इस दौरान केके बिश्नोई, प्रियंका चौधरी, आदूराम मेघवाल, कुम्भाराम सेंवर, तरुणराय कागा, बालाराम मूंढ, अमराराम बेनीवाल, जयकिशन भादू, बबलू तेतरवाल, विजयसिंह गुरलिया सहित कई लोग मौजूद रहे।
चौधरी ने शहीद भीखाराम हाइवे सेंटर धोरीमन्ना पर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पौधरोपण किया। इस मौके पर पदमाराम मूंढ पंचायत समिति, सुरताराम बैरड़, दयाराम भादू, हीराराम विहू, हेमाराम भांभू, सवाईसिंह बैरड़ सहित अन्य उपस्थित थे।
ये भी पढ़े...
'लोगों को सही व गलत की जानकारी देनी होगीÓ
- दो दिवसीय बौद्धिक प्रबोधन शिविर
बालोतरा.मूंगड़ा रोड स्थित मेघवाल समाज छात्रावास में डॉ. अम्बेडकर शिक्षा साहित्य एवं शोध संस्थान, भारतीय स्वाभिमान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को दो दिवसीय बौद्धिक प्रबोधन प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।
Published on:
10 Jun 2019 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
