
Barmer Crime: बाड़मेर के एक गांव में सोलह वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार के बाद टांके में डालकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर आरोपी को दस्तयाब किया है।
बाड़मेर पुलिस के अनुसार एक गांव में नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद हत्या का मामला दर्ज हुआ है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी युवक ने नाबालिग बालिका को घर से बाहर बुलाया और बलात्कार किया। विरोध करने पर युवक ने नाबालिग को टांके में डाल दिया।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। घटना की सूचना मिलने पर गुड़ामालानी वृत्त डिप्टी सुखराम विश्रोई, गुड़ामालानी थानाधिकारी मुक्ता पारीक, रागेश्वरी थानाधिकारी आदेशकुमार मय टीम मौके पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी रमेश कुमार पुत्र मगाराम को दस्तयाब किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
परिजनों ने अपनी शिकायत में बताया कि नाबालिग रात में सोई हुई थी। इस दौरान रात करीब 1-2 बजे दो युवक आए। उन्होंने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया। इसके बाद उसके साथ रेप किया। नाबालिग के विरोध करने पर उसे टांके में डाल दिया।
परिजनों ने बताया कि चिल्लाने की आवाज सुनकर वह घर से बाहर निकले। इस दौरान दोनों युवक भाग गए। परिजनों ने नाबालिग को टांके से निकाला और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
Published on:
25 Dec 2024 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
