6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ें स्वीकृत होने पर विधायक का अभिनंदन

आटी गांव में दो सडक़ों के डामरीकरण की स्वीकृति

less than 1 minute read
Google source verification
सडक़ें स्वीकृत होने पर विधायक का अभिनंदन

सडक़ें स्वीकृत होने पर विधायक का अभिनंदन

बाड़मेर.जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर आटी गांव में दो सडक़ों के डामरीकरण की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने विधायक का अभिनंदन किया।

आटी सडक़ से जूनी आटी 2.5 किमी लागत 62 लाख तथा रामसर रोड से आटी जूना पतरासर सडक़ के डामरीकरण का कार्य 8 किमी लागत 1 करोड़ की स्वीकृति जारी हुई है। स्वीकृति सूचि निकलने के बाद गुरुवार को आटी गांव के ग्रामीणों ने विधायक मेवाराम जैन के कार्यालय पहुंचकर उन्हें साफा और मालाएं पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की दो सडक़ों को लेकर पिछले काफी समय से ग्रामीण परेशान थे और इस सडक़ों की स्वीकृति के बाद ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। कांग्रेस नेता तनसिंह महाबार को भी मालाएं पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हर प्रकार के विकास कार्यों के लिए संकल्पित है।

आमजन को किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की समस्या ना हो इसलिए हम सदैव तत्पर है। ताराराम,मेताराम नखतसिंह, छोटूसिंह, चनणाराम जुगताराम,पहाड़सिंह, भीमाराम, पेमाराम,कमलाराम आदि ने विधायक का अभिनंदन किया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग