25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉडल स्कूल रिजल्ट में नहीं रहे मॉडल, आखिर ऐसा क्यों? जानिए पूरी खबर

- 71 मॉडल स्कूल हैं राज्य में  

2 min read
Google source verification
barmer news

barmer news

बाड़मेर. मॉडल स्कूलों में करोड़ों का भवन और कई सुविधाएं उपलब्ध करवाने के बावजूद जिले के बालोतरा और सिवाना मॉडल स्कूल दसवीं सीबीएसई के परिणाम में प्रदेश के पांच फिसड्डी स्कूलों में रहे हैं। सीमांत क्षेत्र का शिव मॉडल स्कूल 94.44 प्रतिशत हासिल कर जिले में अव्वल रहा है।


यह मिलती सुविधाएं-

मॉडल स्कूल का भवन दो मंजिला बनाया गया है। यहां पर अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होने के साथ क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों का दाखिला हुआ है। प्रत्येक विषय के दो शिक्षक हैं। इसके अलावा वर्चुअल क्लासेज, आइटीसी व साइंस लैब सहित कई सुविधाएं दी गई हैं।

छात्रावास सुविधा की दरकार
मॉडल स्कूल में अभी तक छात्रावास की सुविधा नहीं दी गई है। एेसे में प्रतिभावान विद्यार्थी, जो दूरस्थ गांवों से हैं,वो प्रवेश ही नहीं ले पाए हंै। कुछ मॉडल स्कूल के पास में कोई सरकारी छात्रावास है तो उसमें छात्रों ने रहने की अनुमति ली है।

यह रहे प्रदेश में फिसड्डी

सिकराय बूंदी- 40
दौसा- 43.7

बालोतरा- 58.13
सिवाना- 58.82

अटरू- 60
जिले का यह परिणाम

शिव- 94.44
चौहटन- 89.36

बाड़मेर- 82.5
सिवाना- 58.82

बालोतरा- 58.13

मॉडल स्कूल बनें मॉडल -

परिणाम ही विद्यालयों की स्थिति सामने लाता है। मॉडल स्कूल में तो परिणाम आदर्श होना चाहिए। इसके लिए विभाग और स्कूल प्रबंधन ध्यान दें।- हमीरसिंह भायल, विधायक सिवाना

इधर, अग्नि पीडि़तों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर. उपखण्ड अघिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में पीडि़तों को आर्थिक सहायता के रूप में 66 हजार 500 रुपए भुगतान की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सेड़वा तहसील अन्तर्गत मोहनराम पुत्र नाहराराम भील निवासी भीलों का तला, जालीला बीसासर को 7900 रुपए, रामाराम पुत्र जेठाराम जाट निवासी ढाकों का तला 6200 एवं लाखाराम पुत्र मोहनराम भील निवासी भीलों का तला जालीला बीसासर को 7900 रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। इसी प्रकार रामसर तहसील क्षेत्र में बाबूराम पुत्र भीमाराम मेघवाल निवासी सोढों की बस्ती गंगाला को 16100 तथा चौहटन तहसील अन्तर्गत पेमाराम पुत्र गिरधाराम राम जाट निवासी मानासर को 12000, काम्भू खां पुत्र अलादीन निवासी सेवरों का तला कापराउ को 8200, खीमी देवी पत्नी खेताराम भील निवासी भीलडी ढोक को 4100 एवं जगदीशचन्द्र पुत्र रिडमलराम भील निवासी भीलडी ढोक को 4100 रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।