
मानसून बढ़ा रहा बैचेनी, दो दिन बाद अच्छी बरसात की उम्मीद
बाड़मेर. थार में मानसून अब बैचेन कर रहा है। लगातार बरसात का सिलसिला नहीं चलने से मौसम फिर से गर्म हो रहा है। लोगों को मूसलाधार बरसात का इंतजार है। दूसरी तरफ धरती पुत्रों को भी अच्छी बारिश का इंतजार बना हुआ है। आसमान में छाए बादल उम्मीद तो बंधा रहे हैं, लेकिन पूरी होने को लेकर सब बेसब्र है।
बाड़मेर में दिन में घटाटोप बादलों की आवाजाही से यह लग रहा था कि अब पानी बरसने वाला है। लेकिन सुबह की शाम हो गई, कुछ देर फुहारें जरूर आई, लेकिन राहत जैसा कुछ नहीं रहा। बारिश नहीं होने के कारण मंगलवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी हो गई।
दो दिन करना होगा इंतजार
मौसम विभाग की मानें तो बाड़मेर जिले में दो दिन और इंतजार करना होगा। यहां पर 23 व 24 जुलाई को बरसात की चेतावनी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि इससे पहले दो दिनों तक बादलों की आवाजाही और हल्की फुहारें या मामूली बरसात की संभावना जताई गई है।
Published on:
21 Jul 2021 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
