
कीटनाशक पीने से मां और दो बच्चों की मौत
गिड़ा (बाड़मेर). गिड़ा थाना के मेहराजोणियों की बेरी बाटाडू में कीटनाशक पीने से मां और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किए।
घटना बुधवार को दोपहर की बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार देवाराम पुत्र रुघाराम निवासी लूनाड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी भतीजी चम्पादेवी की शादी करीबन छह साल पहले मेहराजोणियों की बेरी बाटाडू निवासी लच्छाराम के साथ हुई जिसके दो संतान थी। चम्पादेवी का पिछले दो माह से मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण घर मे पड़े कीटनाशक को पीया और बच्चों को भी पिला दिया जिससे तीनों की तबियत बिगड़ गई।
परिजन तीनों को बायतु चिकित्सालय लेकर गए जहां से इलाज कर छुट्टी दे दी। घर आने के बाद वापिस तबीयत बिगडऩे पर चम्पादेवी ( २५) पत्नी लच्छाराम की घर पर ही मौत हो गई। वहीं उनके बच्चे कैलाश व पुष्पा को परिजन लेकर बाड़मेर पहुंचे जहां कैलाश ( ०५)पुत्र लच्छाराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुष्पा को जोधपुर रैफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
घटना के वक्त लच्छाराम पचपदरा में होटल पर कार्य कर रहा था जो घटना की जानकारी पर घर पहुंचा लेकिन तब तक पर उसका पूरा परिवार खत्म हो चुका था।
तीनों शव अलग-अलग जगह- गौरतलब है कि चम्पादेवी का शव बाटाडू से गिड़ा लाया गया। कैलाश का शव बाड़मेर के राजकीय अस्पताल बाड़मेर में रहा जबकि पुष्पा को जोधपुर रैफर करने पर उसका शव भी गिड़ा लाया गया। इसके बाद तीनों के पोस्टमाट्र्म किया गया।
Published on:
02 Dec 2021 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
