13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहर्रम पर निकला ताजिया, मोमिनों का उमड़ा सैलाब

मोहर्रम : जुलूस में शामिल हुए हजारों लोग, साम्प्रदायिक सौहाद्र्र की दिखी झलक

less than 1 minute read
Google source verification
barmer

barmer

मोहर्रम पर बुधवार को मोमिनों ने ताजिया निकाला। इस दौरान ढोल ताशे बजाने वालों का जोश देखते ही बना। अखाड़े के सदस्यों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किए। ताजिया जिस मौहल्ले से निकला वहां देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

शहर के मुख्य मार्गों से ताजिया निकाला। या हुसैन या हसन या अली या हुसैन के बुलन्द नारे लगा ताजिया जुलूस में हजारों मुस्लिम समाज के लोग उमड़े। कई जगहों पर हिन्दू संगठनों ने ताजिया पर फ ूल बरसा स्वागत किया। हजरत इमाम हुसैन व इमामे हसन की याद में लोगों ने सिरनी की और तबरूक के तौर पर लोगों में बांटे। शाम साढ़े 6 बजे गेहूं रोड स्थित कर्बला के मैदान में ताजिया को दफ नाया गया।

बुधवार सुबह 9 बजे व्यापारियों का मौहल्ला से ताजिया जुलूस लाइसेंसदार नजीर मोहम्मद नायब, लाइसेंसदार नसीर मोहम्मद कुरेशी की अगुवानी में ढोल-ताशे की गूंज के साथ कर्बला के लिए रवाना हुआ। जुलूस मीनू स्ट्रीट, गांधी चौक, बावड़ी सब्जी मण्डी होते हुए पुराना कोटवाल वास पनघट रोड तनसिंह सर्किल से सरदारपुरा गेहूं रोड स्थित कब्रिस्तान के पास कर्बला मैदान शाम साढे छह बजे पहुंचा। जहां ताजिया को दफ नाया गया।

ये भी पढ़ें

image