
निकाय चुनाव: 16 को सुरक्षा घेरे में रहेंगे बाड़मेर और बालोतरा शहर, 950 पुलिस जवान होंगे तैनात
बाड़मेर. निकाय चुनाव (nikay chunav) शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाने के लिए नगर परिषद (nagar parishad) क्षेत्र बाड़मेर-बालोतरा (barmer-balotara) में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी (police) तैनात रहेंगे। साथ ही आरएसी (rac) की बटालियन चुनावी मोर्चा संभालने में सहयोग करेगी।
बाड़मेर-बालोतरा में 16 नवम्बर को 123 बूथ पर मतदान होगा। कानून-व्यवस्था व मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है, यहां दोनों जगह 950 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसकी मॉनिटरिंग के लिए 5-5 पुलिस सुपरवाईजर निगरानी करेंगे। मतदान करवाने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
30 संवेदनशील बूथ, तैनात रहेंगे हथियारबंद जवान
बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र में 20 व बालोतरा में 10 संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए है। जहां 10-10 कंपनी में हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा संवेदशील बूथ पर 7 जवानों का जाब्ता रहेगा। वहीं अन्य मतदान बूथ पर दो-दो कांस्टेबल ड्यूटी करेंगे।
19 मोबाइल टीम में 195 जवान
दोनों जगह मतदान केन्द्रों पर नजर रखने के लिए 30 मोबाइल टीम निगरानी रखेंगी। इसमें 195 जवानों का जाब्ता रहेगा। इसके अलावा दोनों जगह 150-150 का पुलिस जाब्ता रिजर्व रखा गया है। बाड़मेर में 477 व बालोतरा में 426 पुलिस जवान चुनाव ड्यूटी में रहेंगे।
बाड़मेर 8, बालोतरा 5 पुलिस पाइंट
शहर के मुख्य मार्गो पर पुलिस के फिक्स पाइंट स्थापित किए जाएंगे। जिसमें बाड़मेर में 8 व बालोतरा में 5 पुलिस होंगे। जहां उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी व हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। दोनों शहरों को चारों तरफ सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा।
-भयमुक्त करें मतदान
निकाय चुनाव में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदाता भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण मताधिकार का प्रयोग करें। कोई भी समस्या आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
- शरद चौधरी, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर
Published on:
14 Nov 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
