
नगर परिषद आयुक्त ने आकस्मिक निरीक्षण किया
बाड़मेर शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद आयुक्त ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर कचरा फैला मिला और सफाई के प्रति कार्मिकों की उदासीनता पर पांच जमादारों को नोटिस थमाया। आयुक्त ने निर्देश दिए कि शहर में कहीं पर भी कचरा पड़ा नहीं रहना चाहिए। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त होना जरूरी है।
आयुक्त विजय प्रताप सिंह बुधवार सुबह शहर में सफाई व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए निकले। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ - सफाई, व्यवस्था का निरीक्षण के दौरान जमादारों से सफाई कर्मियों की उपस्थिति के बारे जानकारी ली व सफाई के प्रति शिथिलता मिलने पर पांच जमादारों को नोटिस दिया। साथ ही सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने शहर की मुख्य सडक़ों पर सफाई, नाले में वाटर लीकेज की समस्या, कूड़े का निस्तारण आदि को लेकर निरीक्षण किया।। इस दौरान रायकॉलोनी, तनसिंह सर्किल, सुमेर गोशाला रोड, विश्वकर्मा सर्किल आदि का अवलोकन किया।
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। किसी भी स्थान पर कूड़ा एकत्रित हो तो तुरंत उठाया जाए। समय समय पर नाले और नालियों की सफाई करें। गंदा पानी सडक़ों पर नहीं फैलना चाहिए। यह सफाई कर्मियों और जमादारों की जिम्मेदारी है। सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
Published on:
15 Feb 2024 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
