27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाहटा यह कहकर जीत गए कि अंगूर उगाऊंगा अगर मुझे जिताओगे

- शिव पहली बार बनाया विधानसभा क्षेत्र

less than 1 minute read
Google source verification
Nahata won by saying that I will grow grapes if I win

Nahata won by saying that I will grow grapes if I win

बाड़मेर. लोकसभा का 1967 का चुनाव बड़ा रोचक रहा। कांगे्रस 1952 से 1962 के तीन चुनावों में लगातार शिकस्त खा रही थी और तब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को राजनीति में लाने का चलन हो रहा था। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से भी फिल्म मेकर अमृत नाहटा को लाया गया।

शिक्षक, अनुवादक नाहटा जोधपुर के थे। उन्होंने रोचक अंदाज में लोगों को यह कहकर जोड़ा कि मुझे जिताएंगे तो रेगिस्तान में अंगूर लगेंगे। लोग उनके लच्छेदार भाषण को सुनने और इस जुमले के लिए ही जानने लगे। रेगिस्तान में अंगूर तो नहीं उगाए लेकिन कांग्रेस का खाता खोल दिया।

चौथी लोकसभा का चुनाव 1967 में हुआ। इस चुनाव में बाड़मेर जिले की छह विधानसभा सीट हो गई। शिव क्षेत्र को नई विधानसभा बनाया गया। जैसलेर और शेरगढ़ भी सम्मिलित रहा।

इस चुनाव में कांग्रेस के अमृत नाहटा, स्वतंत्र पार्टी के तनसिंह और निर्दलीय हरवंशसिंह ने चुनाव लड़ा। कांगे्रस के अमृत नाहटा ने तनसिंह को 29933 मतों से पराजित कर कांगे्रस की पहली जीत तय की।

मतदाता

बाड़मेर- 392793
जैसलमेर- 69355

शेरगढ़- 64573
कुल- 526721