23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

नोर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन ने की राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल

बाड़मेर में बुधवार को रेलवे स्टेशन परिसर में एआईआरएफ के आह्वान पर नोर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन,शाखा द्वारा राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल की गई। यह हड़ताल गणपत सिंह चौहान व जोधपुर से सहायक मण्डल मंत्री बन्ने सिंह पंवार के नेतृत्व में की गई। पंवार ने सब को एकजुटता के साथ एकता का परिचय देने की बात कही।

Google source verification

नोर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन ने की राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल
पुरानी पेंशन स्कीम लागू के साथ कई मांगों पर की भूख हड़ताल
बाड़मेर में बुधवार को रेलवे स्टेशन परिसर में एआईआरएफ के आह्वान पर नोर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन,शाखा द्वारा राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल की गई। यह हड़ताल गणपत सिंह चौहान व जोधपुर से सहायक मण्डल मंत्री बन्ने सिंह पंवार के नेतृत्व में की गई। पंवार ने सब को एकजुटता के साथ एकता का परिचय देने की बात कही। भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का शाखा सचिव गजेंद्र सिंह सियाग ने माला पहनाते हुए बताया कि रेल कमज़्चारियों की मांगो को पूरा करने में केंद्र सरकार की हठधर्मिता के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल पर बैठे है। अन्य कर्मचारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल में दुदिया से मुनाबाव तक के 300 कमज़्चारियों ने भाग लिया।

यह है प्रमुख मांगे
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना
रेलवे में निजीकरण बन्द करना
रेलवे में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र करना
1जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक फ्रीज महंगाई भत्ते के एरियर का भूगतान करना
मेंटेनेंस डिपो व कारखाने का निजीकरण बन्द करना
एलडीसीई ओपन टू आल करना
जीडीसीई की अधिसूचना जारी करना

यह कर्मचारी बैठे भूख हड़ताल पर
कर्मचारी जोगाराम महिया, उमेदाराम, झुंझाराम, महेश कुमार माली, पोकर राम, जयराम विश्नोई, पन्नाराम बलियारा, चेतन राम, धर्माराम, भल्लाराम, प्रमोद कुमार, भाना राम, रमेश सिंह चौहान भूख हड़ताल में बैठे।