
New initiative on Bhagwan Mahaveer Birth Welfare Festival
बाड़मेर. अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद (केयुप) शाखा बाड़मेर की ओर से भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर कोरोना फाइटर्स का बालिका निधि मालू ने तिलक व माल्यापर्ण करते हुए मुंह मीठा करवाया। केयुप के सचिव केवलचंद छाजेड़ ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते भगवान महावीर जन्म कल्याणक की शोभायात्रा नही निकल पाई ऐसे में भगवान महावीर के बताए मार्गानुसार काम करने वालो की अनुमोदना करने का संकल्प लिया गया।
इसके चलते कोरोनो जैसी भयानक महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करने वाले कोरोना फाइटर्स का सम्मान करते हुए उनकी अनुमोदना की गई। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने इस कार्य के लिए संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि ये कोरोना फाइटर्स का सम्मान उनका हौंसला बढाने का कार्य करेगा।
इस दौरान संस्थान की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 21 हजार रूप्ए की सहायता सौपी। इस मौके पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, केयुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौतमचंद संखलेचा, नगर परिषद सभापति दीपक माली, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, सीएमएचओं कमलेश चैधरी आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नरेश लुणिया, रमेश मालू अगडावा, गौतम संखलेचा, भूरचन्द सियाणी, पुखराज म्याजलार, कपिल मालू आदि मौजूद रहे।
कोरोना फाइटर्स तक पहुंचेगी सैनेटाइजर
भारतीय जनता पार्टी व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक एवं चम्पालाल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बाड़मेर जिले में 5000 सैनेटाइजर की बाॅटले वितरित की गई। ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि जनता कफ्र्यू के बाद से पचपदरा , सिवाना, जालोर, उदयपुर क्षेत्रों में मास्क, सेनेटाइजर व खाद्य सामग्री वितरण का कार्य चल रहा है।
बांठिया ने बताया कि बाड़मेर में विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर विश्राम मीणा, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा को सैनेटाइजर वितरित किया। उन्होने बताया कि अब तक 20000 बाॅटल वितरित किए गए। बांठिया ने बताया कि श्री चम्पालाल बांठिया ट्रस्ट के संरक्षक व पूर्व गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया इसकी माॅनिटिरिंग कर रहे है।
Published on:
07 Apr 2020 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
