22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नई यूनिट्स करेंगी कार्य, मिलेगी बेहतर चिकित्सा सेवा

-यूनिट्स का पुनर्गठन, तीन यूनिट्स में मरीजों को मिलेगी चिकित्सा सुविधा

2 min read
Google source verification
New unit to work in medical college hospital

New unit to work in medical college hospital

बाड़मेर.medical college News राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन संलग्न चिकित्सालय समूह में विभागों की यूनिट्स का पुनर्गठन किया गया है। barmer medical college hospital पुनर्गठन के आदेश 24 जून से लागू होंगे। इससे पूर्व में गठित सभी आदेश अमान्य करते हुए एमसीआइ के नियमानुसार यूनिट का पुनर्गठन किया गया है। Barmer medical college news राजकीय अस्पताल में अब जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी व स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागों की सोमवार से नई यूनिट्स कार्य करेंगी।

New Teaching Hospital मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एनडी सोनी ने बताया कि जनरल मेडिसिन व सर्जरी में तीन-तीन यूनिट तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में दो यूनिट बनाई गई हैं। सोमवार से यूनिट्स कार्य शुरू करेंगी।

जनरल मेडिसिन विभाग
प्रथम यूनिट

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दिनेश परमार विभागाध्यक्ष व यूनिट के हैड। सीनियर रेजीडेंट डॉ. गौतम जीनगर, डॉ. अभिमन्यू सिंह तथा जूनियर रेजीडेंट डॉ. देवेंद्र चौधरी व डॉ. भरत पटेल।
कब होगी ओपीडी: प्रत्येक सोमवार व गुुरुवार तथा महीने के पहला व चौथा रविवार।

द्वितीय यूनिट
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हनुमान चौधरी यूनिट हैड। सहायक प्रोफेसर डॉ. विक्रमसिंह, जूनियर रेजीडेंट डॉ. कल्याणसिंह व डॉ. केवल चौधरी।

कब होगी ओपीडी: प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार तथा महीने का द्वितीय व पांचवां रविवार।
तृतीय यूनिट

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शालू परिहार यूनिट हैड। सहायक प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार सेठिया, सीनियर रेजीडेंट महिपाल चौधरी व जूनियर रेजीडेंट मनोज पटेल।
कब होगी ओपीडी: बुधवार व शनिवार तथा महीने का तीसरा रविवार।

जनरल सर्जरी विभाग

प्रथम यूनिट
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रामरतन विभागध्यक्ष व यूनिट हैड। सहायक प्रोफेसर डॉ. मनीष चौधरी, डॉ. सुनील काला, जूनियर रेजीडेंट डॉ. राहुल चौहान व डॉ. मनोज।

कब होगी ओपीडी: प्रत्येक सोमवार व गुरुवार तथा महीना का पहला व चौथा रविवार। बुधवार व शनिवार ऑपरेशन-डे।

द्वितीय यूनिट
सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रहलाद कालवा यूनिट हैड। डॉ. दिनेश गोरा, डॉ. रतनलाल, डॉ. नवीन कुमार व डॉ. नेमीचंद।

कब होगी ओपीडी: प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार तथा महीने का दूसरा व पांचवां रविवार। सोमवार और गुरुवार ऑपरेशन-डे।

तृतीय यूनिट
सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रदीप तंवर यूनिट हैड। सीनियर रेजीडेंट डॉ. दिलीप चौधरी, जूनियर रेजीडेंट डॉ. शुभम व रविंद्र चारण।

कब होगी ओपीडी: प्रत्येक बुधवार व शनिवार तथा महीने का तीसरा रविवार। मंगलवार व शुक्रवार ऑपरेशन-डे।

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग
यूनिट प्रथम

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कमला वर्मा विभागाध्यक्ष व यूनिट हैड। सहायक प्रोफेसर डॉ. पवन धारीवाल, सीनियर रेजीडेंट डॉ. सवाई खत्री, जूनियर रेजीडेंट डॉ. जगराम मीणा, डॉ. श्रद्धा, डॉ. रीता भाटिया व डॉ. मोहनलाल।
कब होगी ओपीडी: सोमवार, बुधवार व शुक्रवार तथा महीने का प्रत्येक पहला, तीसरा व पांचवां रविवार। मंगलवार, गुरुवार व शनिवार ऑपरेशन-डे। सोमवार एएनसी-डे। प्रत्येक बुधवार को मेनोपॉज क्लिनिक व शुक्रवार कैंसर जांच।

यूनिट द्वितीय

सहायक प्रोफेसर डॉ. नेहा गर्ग यूनिट हैड। सीनियर रेजीडेंट डॉ. खेताराम सोनी, डॉ. राजीव जैन, डॉ. सीमा मित्तल, जूनियर रेजीडेंट डॉ. जोनूराम व डॉ. निर्मला चौधरी।
कब होगी ओपीडी: मंगलवार, गुरुवार व शनिवार तथा महीने का दूसरा व चौथा रविवार। सोमवार, बुधवार व शुक्रवार ऑपरेशन-डे। मंगलवार एएनसी-डे। गुरुवार इंफर्टिलिटी व शनिवार फैमिली प्लानिंग क्लिनिक।