
Nirogi Rajasthan historical beginning
बाड़मेर. निरोगी राजस्थान के जरिए प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक शुरूआत हुई है। इससे आमजन को स्वास्थ्य का अधिकार मिलेगा। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शुक्रवार को सूचना केन्द्र में पहला सुख निरोगी काया, निरोगी राजस्थान संबंधित कार्यशाला के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि निरोगी राजस्थान अभियान पूरे प्रदेश के लिए स्वास्थ्य का नया आधार बनेगा। आमजन को उनके घर के पास चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनता क्लीनिक की शुरुआत की गई है। राजस्थान देश का पहला राज्य है जो अपनी 7 करोड़ से अधिक आबादी को स्वास्थ्य का अधिकार देने जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरोगी राजस्थान के अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए अधिकाधिक लोगों को जागरूक करें।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश
जिला मुख्यालय पर गांधी चौक से रन फोर निरोगी राजस्थान रैली को विधायक मेवाराम जैन व प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। रन फ ोर निरोगी राजस्थान में शामिल सैकड़ों लोगों ने आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
ये भी पढ़े...
सभी लोग स्वस्थ रहें, सरकार की यही प्राथमिकता
बाड़मेर. सरकार की प्राथमिकता है कि सभी लोग स्वस्थ रहें। सरकार ने आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए एक वर्ष में अनेक फैसले किए हैं। यह बात शुक्रवार को बाड़मेर के प्रभारी मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में बंद हुए विश्वविद्यालयों को वर्तमान सरकार ने पुन: शुरू कर आमजन को राहत दी। रिफाइनरी का कार्य पूर्ण होने के बाद बाड़मेर का अलग वर्चस्व होगा। हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बाड़मेर में नंदी गोशाला अनुपम उदाहरण है।
इसका कार्य देखने के बाद अन्य जिलों के जनप्रतिनिधि इसके बारे में जानकारी ले रहे हैं। सरकार ने यहां बंद बेरियों का जीर्णोंद्धार करवा कर आमजन को राहत दी है।
बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज सहित कई कार्य करवाए हैं। एक वर्ष के कार्यकाल में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी सहित कई कार्य करवा कर आमजन को राहत प्रदान की।
Updated on:
21 Dec 2019 10:17 pm
Published on:
21 Dec 2019 07:49 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
