
No donation is greater than blood donation
बाड़मेर. खेमसिद्ध डोनर्स क्लब की ओर से रविवार को सैन जयंती के अवसर पर तीसरे दिन रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय चिकित्सालय में हुआ। क्लब संयोजक हरीश गोदारा ने तीन दिनों में 135 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर समाजसेवी नवल किशोर टीकूसिंह गोदारा भियाड़ की ओर से आयोजित हुआ।
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल मंसूरिया ने विचार व्यक्त किए। क्लब सहसंयोजक नरेंद्र चैधरी ने आभार व्यक्त किया।
रक्त दाताओं में दिखा जोश -
क्लब प्रभारी ओमप्रकाश सियाग ने बताया कि अध्यापक हरीसिंह कड़वासरा ने तीसवीं बार रक्तदान किया। यशपाल डऊकिया ने 31वीं बार रक्तदान किया। इनके साथ ही भुरटिया ग्राम पंचायत से एक ही गांव से दर्जनभर युवाओं ने रक्तदान किया।
यह रहे मौजूद-
क्लब संरक्षक डॉ गोवर्धन चैधरी, महेंद्र चैधरी, हरदानराम सारण, सेन समाज अध्यक्ष वीरचन्द, नारायणी सेना के सुरेश भुरटिया, मुरलीधर भाम्भू, मगराज सैन, हनुमान सांवलोर, कुंभाराम माकड़, अबरार मोहम्मद, इंद्र प्रकाश पुरोहित उपस्थित रहे।
Published on:
21 Apr 2020 01:18 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
ट्रेंडिंग
