
No Drinking Water Facility at Balotra Railway Station
बालोतरा.तापमान 40 पर पहुंच गया है। ऐसे में सूखे हलक को तर करने के लिए पानी की मांग भी बढ़ गई है। तेज गर्मी के कारण आगामी दिनों में तापमान में ओर उछाल आएगा, लेकिन बालोतरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पेयजल के समुचित इंतजाम नहीं है। यहां हर दिन हजारों यात्रियों की आवाजाही रहती है, लेकिन पानी ठण्डा करने के लिए लगा फ्रीज लंबे समय से खराब है। इसके अलावा दूसरे प्लेटफार्म पर पेयजल के इंतजाम ही नहीं है। इससे यात्रियों को परेशानी से रूबरू होना पड़ रहा है।
यात्रियों के सुखद सफर की कामना करने वाला रेलवे यात्रियों की सुविधा को लेकर कितना गंभीर है, रेलवे स्टेशन बालोतरा पर यह अच्छी तरह से देखा जा सकता है। रेलवे स्टेशन के पहले यात्री प्लेटफार्म पर रेलवे की ओर से प्लेटफार्म के आखिरी छोर पर प्याऊ संचालित की जा रही है। इसमें एक बाल्टी लेकर बैठी महिला कर्मचारी यात्रियों को पानी पिलाती है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने फ्रीज लगा रखा है, लेकिन यह लंबे समय से बंद है। इस कारण यात्रियों को शीतल जल नहीं मिल रहा। प्लेटफार्म पर पेयजल के लिए बनाए स्टैण्ड की टोटियों में पानी की आपूर्ति नहीं होती। ऐसे में प्लेटफार्म पर एक संस्थान व दानदाता की ओर से बनाई प्याऊ ही यात्रियों के लिए पेयजल का स्रोत है। इस पर अधिकांश को मोल पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ती है। प्लेटफार्म संख्या दो पर तो पेयजल नाम की कोई सुविधा तक नहीं है।
गंभीर नहीं रेलवे
रेलवे स्टेशन के पहले प्लेटफार्म पर पेयजल की आधी-अधूरी व्यवस्था है। प्लेटफार्म दो पर तो कोई सुविधा ही नहीं है। इससे हर दिन यात्री परेशानी उठाते हंै। रेलवे ध्यान नहीं दे रहा है। रेलवे यात्रियों की सुविधा को लेकर गंभीर नहीं है।
- पुखराज माली
जल्द मिले सुविधा
रेलवे यात्रियों की सुविधा को लेकर दावे तो खूब करता है, लेकिन हकीकत इसके उलट है। बालोतरा रेलवे स्टेशन के दूसरे प्लेटफार्म पर पेयजल की सुविधा तक नहीं होना शर्म की बात है। रेलवे तुरंत सुविधा प्रारंभ करे।
- हिम्मताराम सैन
Published on:
31 Mar 2018 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
