28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यावरण रक्षा के लिए पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें

राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम में रविवार को नगर के वनखंडी महादेव मंदिर में आओ मनाएं पॉलीथिन मुक्त दीपावली अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
not use polythene for environmental protection

not use polythene for environmental protection

बालोतरा. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम में रविवार को नगर के वनखंडी महादेव मंदिर में आओ मनाएं पॉलीथिन मुक्त दीपावली अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उन्होंने पर्यावरण रक्षा के लिए स्वयं पॉलीथिन उपयोग नहीं करने व इसके लिए दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प किया।

पत्रिका कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे आमजन में जागरूकता बढ़ेगी। पत्रिका सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान है।

ये लिया संकल्प-

मंदिर व आस पास में सफाई रखेंगे
प्रसाद व अन्य सामग्री पॉलीथिन में नहीं लाएंगे

कागज में प्रसाद लाएंगे

अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करेंगे

ये बने सहभागी-

इस अवसर पर सुख देव महाराज, पुजारी तनसुख दास, संजय शर्मा, परमेश्वर वैष्णव, धीरज शर्मा, जितेन्द्र अग्रवाल, प्रेम लता शर्मा, शोभा सिंहल, राहुल चौपड़ा, मीना गर्ग, सूरज वैष्णव, राम किशोर शर्मा, मितलेश, मुकेश वैष्णव, खुशाग्र, सीमा, निर्मला शर्मा आदि मौजूद थे।