- अन्नपूर्णा रसाई योजना में प्रतिदिन डेढ़-डेढ़ हजार लोग होंगे लाभान्वित- पांच- पांच स्थानों पर लगेगी कैंटीन- 350 ग्राम नाश्ता व 450 ग्राम मिलेगा भोजन
बाड़मेर
सीमावर्ती जिले के दो कस्बों बाड़मेर व बालोतरा में
प्रदेश सरकार की महत्ती योजना के तहत श्रमिकों को शीघ्र ही नाममात्र राशि पर नाश्ता व दोपहर- शाम का भोजन मिलेगा। सरकार के जारी आदेश पर शीघ्र ही अनुबंधित ट्रस्ट जीवन संबलन कोटा यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा।
प्रदेश के बजट घोषणा 17-18 में राज्य के 151 नगर निकाय क्षेत्रों में अन्नपूर्णा रसोई योजना संचालित करने की घोषणा की थी, जिसमें सस्ती दर पर नाश्ता व भोजन देने का प्रावधान है। जीवन संबलन चेरीटेबल ट्रस्ट कोटा ने यह कार्य करने का जिम्मा उठाया है। इसको अमलीजामा पहनाते हुए अब इसका शुभारम्भ बाड़मेर व बालोतरा शहर में होगा।
5 रुपए में नाश्ता,8 रुपए में भोजन- योजना के तहत नगर बाड़मेर व बालोतरा में जीवन संबलन चेरीटेबल ट्रस्ट कोटा 5 रुपए में नाश्ता व आठ रुपए में भोजन उपलब्ध करवाएगा। दोनों ही शहरों में पांच-पांच स्थानों पर कैंटीन लगेगी। सुबह नाश्ता व दोपहर- शाम को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रत्येक कैंटीन पर अधिकतम 300 जनों को नाश्ता व भोजन उपलब्ध करवाने की शर्त पर दोनों ही शहरों में प्रतिदिन 1500- 1500 व्यक्ति लाभान्वित होंगे।
गुणवत्ता व पौष्टिता से होगा भरपूर - चेरीटेबल ट्रस्ट संचालित कैंटीन में अच्छी गुणवत्ता व पौष्टिकता युक्त नाश्ता व भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। भोजन में गर्म रोटी, सब्जी, दाल, चावल, अचार, हलवा दिया जाएगा। नाश्ता में 350 ग्राम व भोजन में 450 ग्राम सामग्री होगी। योजना में श्रमिक, हाथ ठेला, रिक्शा चालक, छात्र, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों, असहायों को प्राथमिकता दी जाएगी। जनप्रतिनिधियों के निर्णय अनुसार चिकित्सालय, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मजदूर थड़ी आदि प्रमुख स्थानों पर कैंटीन लगाई जाएगी।
कमजोर वर्ग के लोगों को फायदा-
राज्य सरकार से बाड़मेर व बालोतरा मेंअन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू करने की मांग की थी, इससे की कमजोर वर्ग के लोग अधिकाधिक लाभान्वित हो सके। इसकी स्वीकृति जारी की है। शीघ्र ही संचालन शुरू होने पर इसका फायदा मिलेगा।-
अमराराम चौधरी, राजस्व राज्य मंत्री