गडरारोड.प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के दुबारा सक्रिय होने के कारण कस्बे सहित उपखण्ड के कई गांवों में गुरुवार सुबह से बिजली कड़कती नजर आई। वहीं क्षेत्र के लांबड़ा, रावतसर, सालमसिंह की बस्ती, दरबालिया, गोरालिया, मेदूसर, बख्तपुरा, मेहरानियों की बस्ती, राणसिंह की ढाणी, मठार का पार में तेज बारिश होने से रबी की फसल इसबगोल पूरी तरह बर्बाद हो गई। साथ ही कई जगह जीरे की फसलों को नुकसान पहुंचा।
पिछले चार महीने की पूरी मेहनत बर्बाद होने पर किसान उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। जहां पर अवकाश होने के कारण अपनी बात प्रशासन को नहीं बता पाए। पत्रिका के समक्ष अपनी बात रखते हुए किसानों ने अपना दर्द बयां किया कि किस प्रकार गुरुवार सुबह आई बारिश ने उनका सबकुछ छीन लिया।
किसान कानसिंह लांबड़ा ने बताया कि पिछले चार माह की मेहनत पलभर में ही बर्बाद हो गई। कई गरीब किसानों ने कर्ज लेकर फसलें बोई थी। अब जब फसलें पककर पूरी तैयार हो गई थी तब मुँह आया निवाला छीन गया।
प्रशासन से गुहार लगाने आए हैं कि समय पर गिरदावरी करके पीड़ित किसानों को मदद व राहत प्रदान करें इस दौरान रोशनखान खलीफा, कमलसिंह लांबड़ा, करीमखान रावतसर, बालसिंह, गेनसिंह, हरचंदसिंह, श्यामसिंह, देरावरसिंह, हाकम खान बांडासर, चुतरसिह, छोटूसिंह, कमलसिंह रावतसर सहित कई किसानों ने बर्बाद फसलें हाथ में लिए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे।