14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

थार में अब बारिश कर रही बर्बादी, किसानों की किस्मत पर मार

किसान पहुंचे फरियाद, नहीं मिला प्रशासनिक अमला

Google source verification

गडरारोड.प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के दुबारा सक्रिय होने के कारण कस्बे सहित उपखण्ड के कई गांवों में गुरुवार सुबह से बिजली कड़कती नजर आई। वहीं क्षेत्र के लांबड़ा, रावतसर, सालमसिंह की बस्ती, दरबालिया, गोरालिया, मेदूसर, बख्तपुरा, मेहरानियों की बस्ती, राणसिंह की ढाणी, मठार का पार में तेज बारिश होने से रबी की फसल इसबगोल पूरी तरह बर्बाद हो गई। साथ ही कई जगह जीरे की फसलों को नुकसान पहुंचा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jlrj5

पिछले चार महीने की पूरी मेहनत बर्बाद होने पर किसान उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। जहां पर अवकाश होने के कारण अपनी बात प्रशासन को नहीं बता पाए। पत्रिका के समक्ष अपनी बात रखते हुए किसानों ने अपना दर्द बयां किया कि किस प्रकार गुरुवार सुबह आई बारिश ने उनका सबकुछ छीन लिया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jlrj2

किसान कानसिंह लांबड़ा ने बताया कि पिछले चार माह की मेहनत पलभर में ही बर्बाद हो गई। कई गरीब किसानों ने कर्ज लेकर फसलें बोई थी। अब जब फसलें पककर पूरी तैयार हो गई थी तब मुँह आया निवाला छीन गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jlriz

प्रशासन से गुहार लगाने आए हैं कि समय पर गिरदावरी करके पीड़ित किसानों को मदद व राहत प्रदान करें इस दौरान रोशनखान खलीफा, कमलसिंह लांबड़ा, करीमखान रावतसर, बालसिंह, गेनसिंह, हरचंदसिंह, श्यामसिंह, देरावरसिंह, हाकम खान बांडासर, चुतरसिह, छोटूसिंह, कमलसिंह रावतसर सहित कई किसानों ने बर्बाद फसलें हाथ में लिए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे।