28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर की धरा में अब अमरीकन मक्के की मिठास

मिठड़ी खुर्द के किसान ने किया नवाचार- एक हेक्टेयर से अस्सी हजार रुपए की होगी आय

2 min read
Google source verification
बाड़मेर की धरा में अब अमरीकन मक्के की मिठास

बाड़मेर की धरा में अब अमरीकन मक्के की मिठास

-

दिलीप दवे

बाड़मेर. थार की धरा बाड़मेर में अब अमरीकन मक्के का उत्पादन भी होने लगा है। मिठड़ी खुर्द के एक किसान ने यह नवाचार किया जो सफल रहा है। वर्तमान में उसके खेत में मक्का की फसल लहलहा रही है। इससे करीब अस्सी हजार रुपए की आय होने की उम्मीद है। विशेषज्ञों के अनुसार बाड़मेर की जलवायु में परिवर्तन के चलते यह संभव हो रहा है।

बाड़मेर की धरा रेतीले धोरों की है। यहां का मुख्य उत्पादन बाजरा, मूंग, मोठ, ग्वार आदि है, लेकिन पिछले दो दशक से यहां सिंचित खेती को लेकर रुझान बढ़ा है। एेसे में यहां खजूर, अनार, जीरा, ईसबगोल का उत्पादन भी प्रचुर मात्रा में होने लगा है। इससे उत्साहित किसान नवीन प्रयोग भी करने लगे हैं। इसी कड़ी में मिठड़ी खुर्द के उम्मेदाराम ने अमरीकन मक्का की प्रयोग के तौर पर एक हैक्टेयर में बुवाई की। अब फसल तैयार है। एक हैक्टेयर में करीब बीस क्ंिवटल मक्का उत्पादित होने का अनुमान है। मक्का के लिए बाड़मेर की आबोहवा अनुकूल नहीं मानी जाती है। लेकिन बदले मौसम के चलते अब यहां का वातावरण इसके अनुकूल हो रहा है। एेसे में उम्मीद है कि आने वाले सालों में यहां मक्का का उत्पादन भी भरपूर मात्रा में होगा।

---
एक फीट का भुट्टा

मक्का की तैयार फसल में लगा भुट्टा करीब एक फीट का है। यहां के मीठे पानी के चलते इसकी मिठास भी बढि़या बताई जा रही है। इतना ही नहीं जैविक खेती को लेकर भी ध्यान रखा गया है।

प्रयोग किया सफल रहा- मक्के की पूरे देश में मांग रहती है। एेसे में नवाचार कर अमरीकन किस्म का मक्का बोया था। अब फसल लहलहा रही है। अच्छी कमाई की उम्मीद है।- उम्मेदाराम, किसान
नवाचार बनेगा वरदान- जिले में प्रयोग के तौर पर पहली बार मक्का उत्पादन किया गया है। यह प्रयोग सफल रहा है। अब अन्य किसानों के लिए भी वरदान बनेगा। क्योंकि इसकी मांग अधिक रहती है।- डॉ. प्रदीप पगारिया, केन्द्र प्रभारी, कृषि विज्ञान केन्द्र, गुड़ामालानी