6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सोच समझकर करेंगें मतदान, पहले हों समस्याओं का समाधान

नेताजी का मोहल्लावार्ड 25 से 28

3 min read
Google source verification
Now vote thoughtfully, solve problems first

Now vote thoughtfully, solve problems first

बाड़मेर. शहर में निकाय चुनावों को लेकर माहौल गर्म है। जहां जाओ, वहां पार्षद कौन होगा, कौन सभापति बनेगा आदि चर्चाएं हो रही हैं। दूसरी ओर वार्डों में समस्याएं आज भी जस की तस है।

पत्रिका टीम ने शुक्रवार को वार्ड 25 से 28 का दौरा कर समस्याओं को जाना, तो हर कोई यही कहता नजर आया कि पहले की समस्या तो समाप्त हुई नहीं अब निकाय चुनाव आ गए। उन्होने कहा कि इस बार जो भी पार्षद चुनाव लड़ेगा, उससे पहले समस्याओं के समाधान की बात की जाएगी। इसके बाद मतदान किया जाएगा। वार्ड 25

यह वार्ड नेता प्रतिपक्ष का है, लेकिन यहां पर समस्याओं का अंबार है। वार्ड की गलियों में सीवरेज सिस्टम फेल नजर आया। अधिकांश गलियों में ओवरफ्लो नालिया लोगों के लिए आफत बन गई है।

बेआसरा पशु व गलियों में कचरे से लोग परेशान नजर आए। कुछ गलियों में मकान की निर्माणाधीन सामग्री सड़क पर होने के कारण लोगों के लिए इस रास्ते से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। गोशाला के आसपास की गलियों में अधिक गंदगी नजर आई।

पार्षद की गली
इस वार्ड के पार्षद मदन चंडक है। इनके आवास के पास अच्छी व्यवस्था मिली।

बदहाल स्थिति-

वार्ड में सड़कें टूटी हुई तथा गलियों में सफाई नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।-

विजयकुमार

चलना मुश्किल
गली में ओवरफ्लो नालियों से इतनी गंदगी होती है कि चलना मुश्किल हो जाता है। वार्ड की हालात खराब है।

मीरा देवी

वार्ड 26
इस वार्ड में महिला पीजी महाविद्यालय के सामने कचरा प्वाइंट आमजन के लिए परेशानी बन गया है। मोहल्ले में बेआसरा पशुओं का जमावड़ा रहता है।

कई गलियों में नालियों में सफाई नहीं होने के कारण वार्डवासियों को स्वयं सफाई करनी पड़ती है। कचरा पात्र से समय पर कचरा नहीं उठाने के कारण उस पर पशु मंडराते रहते हैं। सफाई व्यवस्था को लेकर लोग असंतुष्ट नजर आए।

पार्षद की गली

इस वार्ड के पार्षद दिलीप पालीवाल है। इनके आवास के पास अच्छी व्यवस्थाएं मिली।

सफाई व्यवस्था बदहाल

वार्ड में सफाई व्यवस्था बदहाल है। कचरा प्वाइंट मुख्य समस्या बना हुआ है। इसका समाधान होना चाहिए।

प्रकाशचंद

गंभीर परेशानी
पांच वर्षों में सड़क, नाली, आवारा पशु सहित कई प्रकार की अव्यवस्था रही। वार्ड में समस्याओं का अंबार है।

आनंद डागा

वार्ड 27

इस वार्ड में सार्वजनिक सभाभवन के पास सड़क टूटी होने व नालियों में गंदगी के कारण लोग परेशान नजर आए। यहां सबसे अधिक समस्या घरों पर झूलते विद्युत तारों की है। स्टेडियम रोड की गली में पानी की पाइप लाइन नहीं होने के कारण लोगों को महंगे दामों में टैंकर मंगवाने पड़ते हैं। कुछ गलियों में नालियां नहीं होने के कारण भी समस्या है।

पार्षद की गली
इस वार्ड की पार्षद सुशीला लौहार है। इनके आवास के पास अच्छी व्यवस्थाएं मिली।

सड़क नहीं बनी

5 वर्ष से गली में सड़क नहीं बनी। सफाई व्यवस्था भी बदहाल है। वार्ड के हालात खराब है।
राजु मंसुरिया

सड़क तोड़ी, नहीं की मरम्मत-

वार्ड की कुछ गलियों में पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़क तोड़ी गई, लेकिन इसको सहीं नहीं करवाया गया।

मोहनलाल

वार्ड 28

इस वार्ड में ओवरब्रिज के आसपास सड़क टूटी होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरदम हादसे की आशंका लगी रहती है। वार्ड की कुछ गलियों में नियमित जलापूर्ति नहीं होने के कारण पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते हैं। इस वार्ड में कचरा प्वाइंट भी लोगों के बड़ी परेशानी है।

पार्षद की गली
इस वार्ड के पार्षद तरूण सिंधी है। इनके आवास के पास व्यवस्थाएं अच्छी मिली।

गंभीर समस्या

जलापूर्ति के दौरान एक-दो बाल्टी भी पानी नहीं आता। कई बार शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।
गवरों देवी

टैंकर मंगवाना मजबूरी

वार्ड की गलियों में पानी नहीं आने के कारण लोगों को टैंकर मंगवाने पड़ते हैं। समाधान होना चाहिए।
पेसुमल सिंधी


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग