24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरेगा कर्मियों ने स्थायित्व को लेकर धरना

मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने दिया समर्थन

2 min read
Google source verification
नरेगा कर्मियों ने स्थायित्व को लेकर धरना

नरेगा कर्मियों ने स्थायित्व को लेकर धरना

-
कल्याणपुर पत्रिका. पंचायत समिति मुख्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर नरेगा कार्मिकों का धरना शुक्रवार को जारी रहा।

पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने नरेगा कर्मियों का समर्थन देकर विकास अधिकारी गौरव बिश्नोई को ज्ञापन सौंपा। धोरीमन्ना पंचायत समिति के रोजगार सहायक ओमाराम भील की हृदयघात से मौत होने पर रोष प्रकट किया एवं दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। नरेगा कार्मिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विश्वजीतसिंह चम्पावत ने बताया कि नरेगा योजना में दस साल से ज्यादा समय से संविदाकर्मी कार्य करते आ रहे है। पंचायतीराज विभाग की ओर से 2013 में कनिष्ठ लिपिक के 19515 एवं राजस्थान अधिनस्थ सेवा के 4915 पदों की भर्ती निकाली गई थी। जिसमें से कनिष्ठ लिपिक के 8493 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई। बोनस अंक को लेकर मामला न्यायालय में जाने पर बाकी पदों पर नियक्ति नहीं दी गई। न्यायालय ने संविदाकर्मियों के पक्ष में फैसला दिया लेकिन आज तक रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। कार्मिक लम्बे समय से समायोजन करने या भर्ती प्रक्रिया में बोनस के आधार पर नियुक्ति देने के लिए संघर्षरत है। सरकार की ओर से उचित कदम नहीं उठाने से कार्मिकों में रोष व्याप्त है। भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करने तक आन्दोलन जारी रहेगा। मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह, जेटीए किशोरसिंह, देवेन्द्र मालवीय, लेखा सहायक कमलेश शर्मा, कनिष्ठ लिपिक राजुराम नेहरा, अलाराम बारूपाल, श्रवण देवासी, उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह राठौड़ मौजूद रहे।

मंत्रालयिक कर्मचारी करेंगे विरोध

- विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

समदड़ी. मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्री ज्ञापन शुक्रवार को विकास अधिकारी अतुल सोंलकी को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की । मांगे स्वीकार नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। ज्ञापन में केडर स्टैंथ का रिव्यु, वर्ष 2013 की भर्ती से शेष रहे पदों पर भर्ती करने, गृह जिले में स्थानान्तरण के नियमों में बदलाव करने, अनुकम्पा पर लगे कार्मिकों को टंकण से मुक्त रखने आदि मांग रखी। ब्लॉक अध्यक्ष स्वरूपसिंह सोढ़ा ने बताया कि मांगे स्वीकार नहीं करने पर प्रदेश संघ के निर्देशानुसार नरेगा कार्यो का बहिष्कार, 21 से 23 मई तक आमजन को शीतल पेयजल व शर्बत पिलाकर उनसे आशीर्वाद लिया जाएगा। 24 से सभी कार्यों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार शुरू कर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 11 जून को जयपुर कूच किया जाएगा। इस मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष मुकेश राजपुरोहित, विनोद कुमार, हुकमाराम, रतनसिंह, जुंजारसिंह, दीपाराम, इन्दु वैष्णव, ताम्बाराम, कमल कुमार व मनरेगा संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पीरेन्द्र व्यास आदि मौजूद थे। निसं.


04- कल्याणपुर. पंचायत समिति में विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते मंत्रालयिक कर्मचारी।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग