
बाड़मेर. बाड़मेर में नर्सिंग कॉलेज के लिए चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग ने प्रशासनिक अनुमति सोमवार को जारी करते हुए सत्र 2021-22 सत्र से संचालित करने के निर्देश दिए है। बाड़मेर सहित 7 स्थानों के लिए नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा बजट के दौरान हुई थी। अब इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा।
बाड़मेर में बीएससी नर्सिंग कॉलेज शुरू होने से यहां के विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसी सत्र से संचालन के लिए मिली मंजूरी के साथ ही कॉलेज में 60 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। चिकित्सा शिक्षा ने इसके लिए राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के निदेशक को भेजे गए अनुमति पत्र में महाविद्यालयों के लिए आधारभूत संरचना सुनिश्चित करवाने का कहा है।
यहां पर शुरू होंगे नए कॉलेज
प्रदेश में सात स्थानों पर नए कॉलेज इसी सत्र से प्रारंभ होंगे। इसमें बाड़मेर सहित धौलपुर, भरतपुर, करौली, भीलवाड़ा, पाली व सीकर में नर्सिंग महाविद्यालयों के संचालन की स्वीकृति मिली है। सभी स्थानों पर इसी सत्र में 60-60 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
विधायक ने की थी मांग
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने नर्सिंग कॉलेज को लेेकर सरकार से मांग की थी। उन्होंने बताया कि अब यहां कॉलेज शुरू होने से विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।
अब तक सिर्फ जीएनएम प्रशिक्षण
बाड़मेर में अभी तक जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र ही रहा है। यहां पर कॉलेज को लेकर विभिन्न चिकित्सा संगठनों ने कई बार मांग भी की है। लेकिन यहां पर कॉलेज की अनुमति नहीं मिलने पर स्टूडेंट्स को अन्यत्र जाना पड़ता रहा है। अब यहां पर कॉलेज इसी सत्र से शुरू होने पर बीएससी नर्सिंग करने वालों के लिए राह प्रशस्त हो जाएगी।
Published on:
23 Dec 2021 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
