
obligation Jodhpuri stone Overloading Comply with regulations barmer
बाड़मेर.खनन क्षेत्र में पारदर्शिता बढाने और बढती चोरी को रोकने के लिए खनिज विभाग की ओर से लागू की गई ई-रवन्ना सिस्टम में गैरों पर करम अपनों पर सितम गीत की पंक्ति सटीक बैठ रही है। यहां खनिज विभाग व परिवहन विभाग की जोधपुर से पत्थर से ओवरलोडिंग होकर आ रहे ट्रकों पर मेहरबान बना हुआ है।
ई-रवन्ना लागू होने के बाद स्थानीय खदानों पर कठोर कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया। उसके बाद खादान संचालकों ने कांटे लगाकर नियमानुसार ट्रक में पत्थर भरने शुरू किए लेकिन जोधपुर व बालेसर से पत्थर भर आ रहे पत्थर नियमों की अवेहलना कर रहे है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मेेहरबान बने हुए है। ऐसे में सैकड़ो औवरलोंडिग ट्रकों का परिवहन हो रहा है।
9 टन की जगह भर रहे 20 टन
जोधपुर के मार्ग से पत्थरों से ओवरलोड पहुंच रहे ट्रकों ने स्थानीय नियम पालन करने वाले खदान संचालकों के लिए मुसिबत खड़ी कर दी है। 9 टन की जगह 20 टन पत्थर भरकर आ रहे है। ऐसे में बाजार में उनको अधिक दाम मिल रहे है, लेकिन नियमों में 9 टन कर बाजार पहुंच रहे ट्रकों को परेशानी देखनी पड़ रही है।
जिम्मेदार बेपरवाह
जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते क्षमता से अधिक पत्थरों से भरे ट्रक पहुंच रहे है। इन ट्रकों से सड़क मार्ग पर हर वक्त हादसे की स्थिति रहती है।यहां खनिज विभाग व परिवहन विभाग की जोधपुर से पत्थर से ओवरलोडिंग होकर आ रहे ट्रकों पर मेहरबान बना हुआ है।
- परेशानी हो रही हैं
ओवरलोडिंग वाहनों पर खनन विभाग व परिवहन विभाग रोक लगाए। क्षमता से ज्यादा भर जोधपुर से पत्थरों को परिवहन हो रहा है। यह स्थानीय मजदूरों के लिए घातक है। - सुनिल पारीक, सरनू पत्थर व्यापारी
मेरे ध्यान में नहीं हैं
यह मामला मेरे ध्यान में नहीं है। कल इसका पता करवाएंगे। वैसे यह मामला परिवहन विभाग से जुड़ा है। - हरसुखराम विश्रोई, खनिज अभियंता, खान एवं भू-विज्ञान बाड़मेर
Published on:
03 Jan 2018 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
