7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई के चक्कर में तोड़ दी पुरानी पाइप लाइन, जसोल में पेयजल संकट

- बूंद -बूंद पानी को तरस रहे कस्बेवासी, एक सप्ताह से जलापूर्ति बंद

2 min read
Google source verification
नई के चक्कर में तोड़ दी पुरानी पाइप लाइन, जसोल में  पेयजल संकट

नई के चक्कर में तोड़ दी पुरानी पाइप लाइन, जसोल में पेयजल संकट

जसोल. कहने को तो कस्बे में बेहतर पेयजल प्रबंध को लेकर पाइप लाइन बिछाई जा रही है, लेकिन वर्तमान में बरती जा रही लापरवाही के चलते सात से पेयजल संकट पैदा हो गया है। पोकरण-फलसूंड लिफ्ट परियोजना के तहत पाइन लाइन बिछाते वक्त ठेकेदार ने पुरानी पाइप लाइन को भी नुकसान पहुंचाया, जिसके चलते कस्बे में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। वहीं, लिफ्ट परियोजना के पाइप बिछाने के बाद मिट्टी नहीं हटाने से लोगों को परेशानी हो रही है। कस्बे में करीब एक माह से पोकरण-फलसूण्ड- बालोतरा-सिवाना पेयजल योजना को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। तिलवाड़ा गांव से जसोल-बालोतरा तक पाइप बिछाए जा रहे हैं। इस दौरान मिट्टी खुदाई के साथ पुरानी पेयजल लाइनों का संबंधित ठेकेदार और श्रमिकों ने ध्यान नहीं रखा। एेसे में जगह-जगह से पाइप लाइनें टूट गई। इसके चलते एक सप्ताह से कस्बे की जलापूर्ति बंद है, जिस पर रहवासी बूंद-बूंद पानी को मोहताज हो गए हैं। भीषण गर्मी कोढ़ में खाज साबित हो रही है। इस पर महंगा मोल पानी खरीद प्यास बुझाना तो जरूरतें पूरा करना इनकी मजबूरी हो गया है।

जनता की जुबानी-

कस्बे में जलापूर्ति एक सप्ताह से बंद है। बंूद-बंूद पानी को तरस गए हैं। पानी की आपूर्ति नहीं होने से परेशान है। -

प्रवीणा
कस्बे में पेयजल को लेकर त्राहि-त्राहि सी स्थिति है। गर्मी में पानी अभाव में ज्यादा दिक्कत हो रही है। व्यवस्था सुधार राहत दें।-

पिंकी लखारा
कस्बे में पेयजल आपूर्ति बंद होने पर मोल पानी खरीद जरूरतें पूरी कर रहे हैं। इससे आमजन परेशान है। विभाग व्यवस्था सुधारें।

सुशीला प्रजापत

पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त, दिक्कत- लिफ्ट परियोजना के कार्य के दौरान कई जगह पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इससे कई दिन से जलापूर्ति बंद है। सोमवार को कई पेयजल लाइनों को सही करवाकर आधे कस्बे में पेयजल आपूर्ति शुरू की गई। शेष भाग में मंगलवार को पेयजल आपूर्ति की जाएगी।-
बी एल मीणा, अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग बालोतरा