
वारदात के दूसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ, नहीं मिला आरोपित
- पिस्तौल दिखा आरोपी फरार
कल्याणपुर थाना क्षेत्र की वारदात
कल्याणपुर. डोली टोल नाका पर शनिवार रात को पिस्तौल दिखाकर दहशत फैलाने के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ रही। सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा इंतजाम के बावजूद इस तरह की घटना के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच मुद्दा चर्चा का विषय रहा।
गौरतलब है कि जोधपुर रोड पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के डोली टोल नाके पर शनिवार रात एक वांछित अपराधी ने शुल्क नहीं देने को लेकर पिस्टल दिखाते हुए टोलकर्मियों को धमकाया। इस टोल पर कई बार धमकाने व फायरिंग की वारदातें हो चुकी हैं।
कल्याणपुर थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि टोल प्रभारी धीरेन्द्रसिंह पुत्र रणजीत सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि टोल शुल्क नहीं देने को लेकर डोली निवासी राजूराम उर्फ राजू फौजी ने पिस्टल दिखाते हुए टोलकर्मियों को धमकाया। फिर टोल का गेट खोलकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। आरोपित कई थानों का वांछित अपराधी है। कल्याणपुर थाने में दो मामले पूर्व में दर्ज है।
पुलिस ने दी दबिश, नहीं मिला आरोपित
टोल पर वारदात के बाद आरोपित मौका पाकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने बाड़मेर- जोधपुर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन आरोपित का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने रविवार को आरोपित के घर पर दबिश दी। पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।
चौकी से 100 मीटर दूरी पर वारदात
डोली टोल प्लाजा पर रविवार दोपहर सुरक्षा की पोल तब खुली जब आठ माह पूर्व टोल प्लाजा पर तोड़-फोड़ कर फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी फिर से टोलकर्मियों को पिस्तौल से धमकाकर फरार हो गया। आठ माह पूर्व टोल प्लाजा पर तोड़-फोड़ के बाद पिछले आठ माह से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अस्थायी पुलिस चौकी टोल प्लाजा पर खोली गई। साथ ही पुलिस विभाग की जीप भी मुहैया की गई।
Published on:
21 May 2018 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
