
One killed, three injured in two accidents
दो हादसों में एक की मौत, तीन घायल
- टापरा के पास कार पलटी, पचपदरा के पास पुल से गिरे वाहन
बालोतरा.टापरा गांव की सरहद में मेगा हाइवे पर गुरुवार को अनियंत्रित कार पलटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो जने गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। वहीं, पचपदरा के पास पुल पर खड़े मिनी ट्रक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे एक जना घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 2.45 बजे हीराराम (35) पुत्र बगदाराम नाई, अर्जुनराम (35) पुत्र मघाराम नाई निवासी पादरू व शांतिलाल (40) पुत्र बाडाराम नाई निवासी टापरा कार में बालोतरा से गांव जा रहे थे। इस दरम्यान मेगा हाइवे पर टापरा गांव की सरहद में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे हीराराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अर्जुनराम व शांतिलाल गंभीर घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस के पायलट उम्मेदसिंह व ईएमटी दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बालोतरा राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जोधपुर रैफर किया।
इधर, पुल पर खड़े मिनी ट्रक को मारी टक्कर, वाहन नीचे गिरे- एनएच-25 पर पचपदरा के पास गुरुवार करीब दोपहर 3 बजे ओवरब्रिज पर खड़े मिनी ट्रक को सामने से आ रहे ट्रेलर ने गलत साइड में आकर टक्कर मार दी। इसमें चालक प्रकाश पुत्र मांगीलाल जाट निवासी बालोतरा घायल हो गया। वहीं, दोनों वाहन पलटी खाकर पुल से नीचे गिर गए। सूचना पर थानाधिकारी नेमाराम चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। घायल चालक को 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
टापरा गांव की सरहद में मेगा हाइवे पर गुरुवार को अनियंत्रित कार पलटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो जने गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। वहीं, पचपदरा के पास पुल पर खड़े मिनी ट्रक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे एक जना घायल हो गया।
Published on:
10 Aug 2018 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
