scriptएक जान तीन जगह का काम,व्यवस्था प्रभावित | One life, three places work | Patrika News
बाड़मेर

एक जान तीन जगह का काम,व्यवस्था प्रभावित

आमजन परेशान

बाड़मेरFeb 28, 2024 / 12:15 am

Dilip dave

barmer.jpg

सिवाना कस्बे के जलदाय विभाग कार्यालय लंबे समय से राम भरोसे संचालित हो रहा है। सहायक अभियंता का पद रिक्त होने व कार्यवाहक अधिकारी के भरोसे अन्य कई कार्यालयों का कामकाज होने से व्यवस्था पूरी तरह से चौपट बनी हुई है। इस पर बिगड़ी व्यवस्था को लेकर हर दिन ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है।
कस्बे के जलदाय विभाग कार्यालय में सहायक अभियंता का पद लंबे समय से रिक्त है। कार्यवाहक सहायक अभियंता के जिम्मे सिवाना के अलावा पचपदरा, कल्याणपुर कार्यालय का भी कामकाज है। इस पर विभागीय व योजनाओं का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रखा है। जल वितरण कार्य की मॉनिटरिंग सही नहीं होने से बिगड़ी व्यवस्था को लेकर हर दिन हजारों ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है।

यह भी पढ़ें

बोले शिक्षा मंत्री- शिक्षक जर्दा-गुटखा खाकर नहीं जाएं स्कूल |

लोगों को परेशानी
विभागीय काम समय पर नहीं होने से लोगों को कई तरह की दिक्कतें उठानी पड़ती है। इनके अलावा एकमात्र कनिष्ठ अभियंता कार्यरत है। रिक्त पद नहीं भरने से प्रभावित जल वितरण व्यवस्था व कामकाज पर आमजन में रोष है।

यह भी पढ़ें

hमंत्री ने आयुक्त से कहा- मैंने जो कार्य किए हैं वो देखोगे तो आप टिक नहीं पाओगे

तीन जगह का जिम्मा
सिवाना के अलावा मेरे पास कल्याणपुर, पचपदरा के सहायक अभियंता का भी जिम्मा है। इसके बावजूद विभाग के कामकाज को सुचारू बनाए रखने को लेकर पूरे प्रयास किए जाते हैं।
दीपक सिंह कार्यवाहक सहायक अभियंता सिवाना

Hindi News/ Barmer / एक जान तीन जगह का काम,व्यवस्था प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो