
बालोतरा. प्याज के भावों में गिरावट पर बड़ी राहत मिली है। प्याज की कीमत घट कर आधी होने पर इनकी बिक्री बढ़कर दोगुनी हो गई है। मण्डी में हर दिन बड़ी मात्रा में प्याज बिकने को पहुंच रहा है, लोग भी इसे खूब खरीद रहे हैं।
कई वर्षों बाद प्याज के भावों में बढ़ोतरी हुई तो भोजन की थाली से प्यास गायब हो गए। प्याज के भाव प्रति किलो रिकार्ड100 से 110 रुपए तक पहुंचने लोगों ने खरीदारी कम कर दी।
इस पर मंडी में व्यापारी व दुकानदार भी कम मात्रा में प्यास मंगवाने लगे। अधिकांश दुकानों पर प्याज नहीं ही नहीं आ रहा था। घर की रसोई में प्याज नहीं पहुंचने पर लोगों को खाने का जायका ही बदल गया था, लेकिन एक पखवाड़ा में इसके भावों में कमी पर लोग राहत महसूस कर रहे हंै।
कीमत घटकर हुई आधी -
प्याज के एक भावों में एक पखवाड़े भर में आई कमी पर लोग राहत महसूस कर रहे हैं। बाजार में कभी 100 से 110 रुपए प्रति किलो बिकने वाला प्याज इन दिनों 50 से 55 रुपए भाव से बिक रहा है। कीमत घटकर आधी होने पर मांग अधिक बढ़ गई है। पूर्व में सब्जी मण्डी में दो-तीन टन प्याज आता था, लेकिन भाव कम होने पर अब 10 टन बिकने को पहुंच रहा है।
दाम में कमी पर राहत -
प्याज के भावों में अधिक कमी पर अब राहत महसूस कर रहे हैं। भाव और कम होने पर पूरी राहत मिलेगी।
- सुमित्रा पंवार, गृहिणी
प्याज की ऊंची कीमत पर पहले मोल भाव ही करते, लेकिन इसे खरीद रहे हैं। इससे खाने का जायका फिर अच्छा हो गया है।
- गौतमचंद कांकरिया
प्याज के ऊंचे भावों पर मण्डी में दो टन ही प्याज पहुंचा। बहुत कम लोग लेेते। अब कम भावों पर 10 टन पहुंच रहा है। लोग भी इसे खूब खरीद रहे हैं। लेकिन भावों में ओर कमी आने पर ही सही राहत मिलेगी।
- भीखाराम माली, सब्जी होलसेल व्यापारी
Published on:
17 Jan 2020 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
