16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

ओपन प्रो-कबड्डी का आगाज, 3 तीन चलेगा रोमांच

-बाड़मेर के सिणधरी में प्रतियोगिता-सीजन-6 का केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

Google source verification

बाड़मेर. जिले के सिणधरी उपखंड मुख्यालय पर स्थित चौधरी चरण सिंह छात्रावास में ओपन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता सीजन 6 का आगाज रविवार को हुआ। कबड्डी का रोमांच तीन दिनों तक चलेगा। खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।
प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, अध्यक्षता डॉ. ओम प्रकाश माचरा, डॉ. प्रियंका चौधरी, कर्नल सोनाराम, गुमनाराम लेगा आदि के आतिथ्य में ओपन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता सीजन 6 का शुभारंभ किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान सहित अन्य राज्यों के खिलाडियों की 33 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता तीन दिवस तक आयोजित होगी।
शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी
कार्यक्रम के केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है जो विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाता है। देश के प्रधानमंत्री भी खेलों में अधिक रूचि रखते हैं। डॉ. प्रियंका चौधरी ने खेल हारने से कभी निराश नहीं होने की बात कही। लगातार प्रयास करते रहना चाहिए एक दिन जरूर सफलता मिलेगी। अतिथियों ने कहा कि शिक्षा जितनी जरूरी है, उसी तरह खेलों का महत्व भी है। खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक मजबूती और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है। खेल ही ऐसी गतिविधि है जो व्यक्ति को तुरंत निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करती है।
फीता काटकर शुभांरभ
प्रतियोगिता शुभारंभ के दौरान आयोजन में भाग लेने वाले भामाशाह को छात्रावास की ओर से सम्मानित किया गया। समस्त अतिथियों ने ओपन कबड्डी प्रतियोगिता मैदान का फीता काटकर शुभारंभ किया मैच की शुरुआत में लीलन क्लब व बजरंग क्लब जयपुर के बीच हुआ। इससे पहले अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय किया।