
बाड़मेर में 18 व 19 को अति भारी बरसात का अलर्ट
बाड़मेर. पिछले दो-तीन दिनों से थार में बूंदाबांदी और हल्की बरसात का दौर चल रहा है। बाड़मेर शहर सहित आसपास में रविवार शाम को मामूली बरसात दर्ज की गई। इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बाड़मेर जिले में मौसम में काफी बदलाव देखा जा रहा है। बरसात के कारण उमस बढ़ गई है। वहीं तापमान में भी कोई खास कमी नहीं आई है। रविवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। वहीं शाम को आई घटाएं भी ज्यादा नहीं बरसी, केवल बूंदाबांदी होकर रह गई।
दो दिन ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने जिले में 18 व 19 सितम्बर को कहीं-कहीं अति भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका जताई गई है। बरसात के चलते तापमान में भी करीब 6 डिग्री कमी की संभावना है। जिससे गर्मी से काफी राहत मिल सकेगी।
Published on:
17 Sept 2023 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
