
शिक्षकों के नोशनल लाभ के आदेश हुए जारी, जताई खुशी
बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ युवा जिला बाड़मेर ने शिक्षकों के नोशनल लाभ के आदेश जारी होने पर आभार जताया है। संघ के जिलाध्यक्ष वीरमाराम गोदारा ने बताया कि शिक्षक भर्ती 2012, 2013 और 2017 के नोशनल लाभ से वंचित शिक्षकों के आदेश जारी करने को लेकर 28 जनवरी को सीडीईओ बाड़मेर औऱ 1 फरवरी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर को ज्ञापन सौंपा गया। बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी(मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा ने शिक्षकों के नोशनल लाभ के आदेश जारी किए। संघ ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी औऱ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर का आभार जताया।
बाड़मेर. शिक्षक भर्ती 2012 के नोशनल परिलाभ से वंचित शिक्षकों के आदेश जारी हुए हैं। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के जिला प्रभारी एवं मुख्य जिला संरक्षक कमलसिंह रानीगांव, जिला संरक्षक चंद्रवीर सिंह राव तथा जिला प्रवक्ता दामोदर आचार्य ने बताया कि बाकी शिक्षकों के दस्तावेज जांच कर उनके आदेश भी शीघ्र जारी करने की संघ ने मांग की है। जिलाध्यक्ष छगनसिंह लूणू ने कमेटी एवं डीईओ मूलाराम चौधरी का आभार जताते हुए 2013 भर्ती एवं 2012 भर्ती के वचित शिक्षकों को भी नोशनल परिलाभ के जल्द आदेश जारी करने की मांग की।
शिक्षक संघ प्रगतिशील आज जिला मुख्यालय पर करेगा प्रदर्शन
बाड़मेर.ऱाजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील शिक्षकों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आह्वान पर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम जिला कलक्टर को 3 बजे ज्ञापन सौंपेगा।संगठन के जिलाध्यक्ष देरावरसिंह चौधरी ने बताया कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन के द्वितीय चरण के तहत जिले की संगठन शाखाओं की लम्बित मांगों के संबंध मे ज्ञापन देकर निराकरण करने की मांग की जाएगी। कांग्रेस जन घोषणा-पत्र 2018 में शिक्षा, शिक्षकों,शिक्षार्थियों से किए वादों को पूरा करने की याद दिलाई जाएगी। पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, स्थानांतरण नीति बनाने, वेतन विसंगति दूर करने, संविदा कर्मियों को स्थायी करने सहित अन्य मांगों का शीघ्र समाधान नहीं होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।
Published on:
03 Feb 2021 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
