आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक भाग रामसर में मंगलवार को शिशु नगरी मेला आयोजित हुआ। चित्र पुस्तकालय, वस्तु संग्रहालय,आदर्श घर, कार्यशाला, , कला शाला, वस्तु प्रदर्शनी, रंग मंच, चिड़ियाघर, क्रीड़ांगन , तरण ताल सहित 12 प्रकार की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल जैसे चंद्रयान, आर ओ प्लांट, बांध प्रदर्शित किए। सुनार, दर्जी, सब्जी विक्रेता सहित कई प्रकार की दुकान की प्रर्दशनी लगाई गई। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
रामसर तहसीलदार भंवरलाल, नायब तहसीलदार दाऊ लाल सहित क्षेत्र के आसपास के महिला एवं ग्रामीण पहुंचे । ग्रामीणों ने ग्रामीण परिवेश के अंतर्गत चरखा चलाना, बाजरे की रोटी बनाना, बिलोना करना, धान साफ करना, भजन मंडली , जैसे दृश्य देख कर सराहना की गई। विद्यालय के बाद पानी पूरी, चाय, घोड़ा और ऊंट की सवारी का आनंद लिया गया।
शिशु नगरी व विज्ञान मेले का आयोजन
बाड़मेर. आदर्श विद्या मंदिर ढाणी बाजार बाड़मेर तथा आदर्श विद्या मंदिर महावीर सर्कल बाड़मेर के निर्देशन में शिशु नगरी तथा विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इसमें 180 बच्चों ने शिशु वाटिका की 12 व्यवस्थाओं तथा विज्ञान प्रयोगों का प्रदर्शन किया।