13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुटुंब प्रबोधन व स्नेह मिलन समारोह का आयोजित

धोरीमन्ना. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड धोरीमन्ना के तत्वावधान में आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में मंगलवार शाम को दीपावली स्नेह मिलन एवं कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य नंदलाल जोशी ने मौजूदा दौर में सामाजिक समरस समाज बनाने की महत्ती आवश्यकता बताया।

less than 1 minute read
Google source verification
धोरीमन्ना  में  कुटुंब प्रबोधन व स्नेह मिलन समारोह का आयोजित।

धोरीमन्ना में कुटुंब प्रबोधन व स्नेह मिलन समारोह का आयोजित।

कुटुंब प्रबोधन व स्नेह मिलन समारोह का आयोजित

धोरीमन्ना. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड धोरीमन्ना के तत्वावधान में आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में मंगलवार शाम को दीपावली स्नेह मिलन एवं कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य नंदलाल जोशी ने मौजूदा दौर में सामाजिक समरस समाज बनाने की महत्ती आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा सामाजिक सद्भाव एवं समृद्ध समाज की संकल्पना सभी के समक्ष रखें। अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह धन्नाराम भदरू, जिला कार्यवाह धर्मवीर रोज, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य देरामाराम बूड़िया, जिला प्रचारक तरुण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, गुड़ामालानी पंचायत समिति प्रधान बिजलाराम चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता सिमरथाराम सेवदा उपस्थित थे।
ये भी पढ़े...
साइकिल रैली आज पहुंचेगी बाड़मेर जिले में, करेंगे स्वागत
गडरारोड़. जम्मू से चलकर भुज गुजरात तक जाने वाली साइकिल रैली पंजाब, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर होते हुए आज बाड़मेर जिले की सीमा में सुंदरा गांव में प्रवेश करेगी। इसके बाद पांचला गांव से होते हुए भारत माला रोड से रोहिडी पहुंचेगी, जहां दोपहर का भोजन करके फिर आगे मुनाबाव होते हुए जैसिंधर स्टेशन और जैसिंधर गांव, लीलमा होते हुए, तामलोर गांव में रात्रि विश्राम होगा। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बीएसएफ जवानों की हौसला अफजाई, स्वागत एवं शुभकामनाएं दी जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग