
Organized Prem sabha in BrahmaDham
बालोतरा.ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में गुरुवार को तीर्थ गादीपति तुलसाराम के सान्निध्य में प्रेम सभा हुई। ब्रह्म सरोवर पर आयोजित प्रेम सभा में बड़ी संख्या में संत व श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने ब्रह्माजी मंदिर, शिवधुणा, बैकुण्ठ धाम के दर्शन, पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। दिन भर श्रद्धालुओं की आवाजाही से तीर्थ पर मेला सा माहौल नजर आया। ट्रस्ट कोषाध्यक्ष बाबूलाल कालूड़ी ने बताया कि इससे पूर्व खेतेश्वर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें डॉ.महेन्द्र पालीवाल व टीम ने सेवाएं देते हुए 900 मरीजों की जांच की। 150 जनों के ऑपरेशन किए। लाभार्थी अर्जुनसिंह पुत्र दुदावरसिंह फोदर अर्थण्डी की ओर से 642 मरीजों को नि:शुल्क चश्में व 108 को दवाइयां दी गई। गादीपति ने मरीजों को प्रसाद व कंबल वितरित किए।
प्रेम पूर्वक जीवन जीएं- प्रेम सभा में गादीपति तुलसाराम ने कहा कि गाय, माता-पिता व गुरुजन की सेवा करें। उनके आदेश की पालना करें। गो सेवा से घर में सुख समृद्धि आती है। किसी के प्रति बैर भाव नहीं रखें। सभी के साथ प्रेम रखते हुए खुशी से जीवन यापन करें। महामण्डलेश्वर निर्मलदास, चौहटन मठ महंत जगदीशपुरी, वेदांचार्य डॉ.ध्यानाराम ने भी आशीर्वचन देते हुए कहा कि मानव मात्र की सेवा करें। गुरुजनों की सेवा करें। इनकी आज्ञा मानकर ही जीवन का कल्याण किया जा सकता है।
ये थे मौजूद- तीर्थ कोषाध्यक्ष रामलाल राजपुरोहित ने बताया कि प्रेमसभा में देवानंद सरस्वती जालोर, राजा महाराज गुजरात, चेतनानंद डण्डाली, बालकानंद गादेसरा, रामानंद उमरलाई, निर्मलदास गोटन, विधायक हमीरसिंह भायल, नि:शक्तजन आयोग अध्यक्ष धन्नाराम पुरोहित, अणदाराम चौधरी, प्रधान धुंकाराम, हीरालाल विश्नोई, डॉ. अरूण चौधरी, जसवंतसिंह गहलोत, गणपत बांठिया, पारसमल भण्डारी, भूराराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनूमौजूद थे। संचालन मनफूलसिंह आडसर व खेतसिंह मवड़ी ने आभार ज्ञापित किया।श्रद्धालुओं ने ब्रह्माजी मंदिर, शिवधुणा, बैकुण्ठ धाम के दर्शन, पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। दिन भर श्रद्धालुओं की आवाजाही से तीर्थ पर मेला सा माहौल नजर आया।
Published on:
22 Dec 2017 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
