
Painful Incident In Jasol
बाड़मेर. जसोल (jasol) में श्रीराम कथा के दौरान हुए हादसे (Pandal Collapse in Barmer) के बाद सांसद एवं केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) ने अपना सोमवार को प्रस्तावित रांची दौरा छोड़ जसोल के लिए रवाना हुए। चौधरी दिल्ली से रेल से रवाना होकर अलसुबह पांच बजे जोधपुर पहुंचे।
(Balotra Pandal Fall live Video) यहां वे सीधे ही एम्स और मथुरादास माथुर अस्पताल (MDM Hospital)पहुंचे। जहां पर जसोल हादसे में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने दुर्घटना पर दुख जताया। साथ ही चिकित्सकों व स्टाफ से भी मरीजों की स्थिति और इलाज संबंधी जानकारी ली।
सवा सात बजे बालोतरा, सीधे अस्पताल-
जोधपुर से कैलाश चौधरी सड़क मार्ग से सीधे बालोतरा पहुंचे। बालोतरा में वे पहले राजकीय नाहटा अस्पताल सहित दो निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को देखने गए। उन्होंने मरीजों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली तो परिजनों से इलाज और मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जाना। इसके बाद वे जसोल के लिए रवाना हो गए। जसोल पहुंच उन्होंने हताहतों के परिजनों से मिलकर घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की।
राजस्व मंत्री चौधरी भी दिल्ली से पहुंचे जसोल-
प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) भी रविवार को दिल्ली में पार्टी कार्य को लेकर गए हुए थे। वहां उन्हें जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने अपना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम छोड़ा और जसोल के लिए रवाना हो गए। वे सोमवार को बालोतरा पहुंचे जहां मरीजों से मिले। इसके बाद वे अशोक गहलोत के साथ रहे।
कई नेता पहुंचे जसोल-
घटना के बाद जहां विधायक मदन प्रजापत रविवार रात ही बालोतरा पहुंच गए थे तो बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रभारी मंत्री बी डी कल्ला, गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी भी जानकारी मिलते ही जसोल के लिए रवाना हुए। सोमवार को (CM Ashok Gehlot) मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले ही वे वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
Published on:
24 Jun 2019 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
