6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत राज चुनाव: 4 पंचायतों में चुने गए 121 सरपंच

-बाड़मेर ग्रामीण, गडरारोड़, पायलां कलां व सिणधरी में चुने गए सरपंच और वार्डपंच-बाड़मेर में दूसरा चरण शांतिपूर्ण संपन्न -कई स्थानों पर रात तक चला मतदान

2 min read
Google source verification
Panchayat Raj elections: 121 sarpanches elected in 4 panchayats

Panchayat Raj elections: 121 sarpanches elected in 4 panchayats

बाड़मेर. पंचायत राज चुनाव के लिए बुधवार को जिले की चार पंचायत समितियों में 121 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ। सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान कई स्थानों पर देर रात तक चला। सभी स्थानों पर मतदान शांतिपूर्व रूप से संपन्न हुआ। जिले की बाड़मेर ग्रामीण, गडरारोड़, पायलां कलां व सिणधरी पंचायत समिति में ग्रामीणों ने उत्साह से मतदान किया।

पंचायत राज के दूसरे चरण के लिए चारों पंचायतों में सुबह मतदान केंद्रों पर दलों को मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा। सर्दी होने के कारण मतदाता दोपहर बाद पहुंचने शुरू हुए। इसके चलते निर्धारित समय के बाद तक कई स्थानों पर मतदान चला। कुछ स्थानों पर रात 9 बजे तक मतदान करवाया गया।

गांव सूने, मतदान केन्द्रों पर भीड़

पंचायत चुनाव के दौरान गांवों में सन्नाटा पसरा रहा। यहां तक की गांव में अधिकांश दुकानें भी बंद रही। मतदान केन्द्रों के बाहर जहां बुजुर्ग मतदाताओं का आंकलन करते नजर आए तो युवा केंद्र पर मतदाताओं को लाने के लिए उत्साहित नजर आए। ऐसे में मतदान केन्द्रों पर भीड़ नजर आई।

मतदान केंद्रों पर नहीं मिली व्हील चेयर

अधिकांश मतदान केंद्रों पर बुुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई। यहां पर बुजुर्गों पर परिजन उठाकर लेकर पहुंचे। कईयों ने कुर्सी पर बैठाकर मतदान केंद्र तक ले जाया गया।

110 साल की चनणी ने दिया वोट

चवा गांव में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। यहां पर मतदान केंद्र पर 110 साल की वृद्धा चनणी देवी ने परिजनों के साथ मतदान करने पहुंची। युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी मतदान में उत्साह दिखाया।

ग्रामीण पहनावा और संस्कृति की झलक

गांव की सरकार चुनने के दौरान मतदान केंद्रों पर ग्रामीण पहनावे और संस्कृति की झलक नजर आई। महिलाएं चटख रंग के परम्परागत परिधानों में पहुंची। वहीं यहां पर कई लोग बुजुर्ग व दिव्यांगों की मदद करते देखे गए।

देर रात आए परिणाम

चुनाव के परिणाम देर रात तक आए। चारों पंचायतों में वार्डपंच व सरपंचों के मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू हुई। मतगणना के बाद देर रात को परिणाम जारी किए गए। जीतने वालों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। इससे पहले मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों में उत्सुकता रही। वहीं समर्थकों का भी जमावड़ा रहा।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग