
Para teacher education workers committee constituted
बाड़मेर. गिड़ा वंचित पैराटीचर शिक्षाकर्मियों की ब्लॉक स्तरीय बैठक बुधवार को सीबीईओ कार्यालय परिसर में हुई। इसमें गिड़ा ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इसमें खम्माराम चोटिया अध्यक्ष, पेमाराम सारण उपाध्यक्ष, बाबूलाल सैन सचिव, कंवरी चौधरी कोषाध्यक्ष, बुधाराम डिगलर महा सचिव, हीराराम सारण उप कोषाध्यक्ष, देवेंद्र शर्मा प्रवक्ता, मोहनदान प्रचार मंत्री, गीता महिला मंत्री, चनणाराम उप प्रचार मंत्री, रामचंद्र मकवान को संगठन मंत्री बनाया गया।
प्रदेश संघर्ष समिति कोषाध्यक्ष हनुमानसिंह राजपुरोहित ने कहा कि हम 1982 से व पैराटीचर 1999 से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार परमानेंट शिक्षक के बराबर वेतन नहीं दे रही और ना ही स्थाई कर रही है। अब न्याय के लिए धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश महिला महामंत्री कमला चौधरी ने संबोधित किया।
और इधर...
मात्र शैक्षिक कार्य ही अपना काम नहीं
बाड़मेर. गिड़ा ब्लॉक शिक्षा विभाग में चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण के अंतिम चरण के अंतिम दिन गिड़ा एसीबीईओ सतीश कुमार लेघा ने कहा कि प्रशिक्षण में सीखे हुए को धरातल पर लागू करें।
स्कूल में बच्चों को केवल शैक्षणिक शिक्षा देना ही काम नहीं है, इसके साथ उनका मनोबल, आत्म विश्वास, बोलने की कला, लिखने व खेल-कूद आदि कार्यों के बारे में बताएं।
इससे छात्र शिविर प्रभारी जूंजाराम भादू ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान गिड़ा ऐसीबीईओ सतीश कुमार लेघा, आरपी प्रमेंद्र कुमार सारण, आरपी जूंजाराम भादू, रविन्दर कुमार डेलू सहित अन्य मौजूद रहे।
Updated on:
19 Dec 2019 08:44 pm
Published on:
19 Dec 2019 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
