
अभिभावकों ने लिया संकल्प, नहीं करेंगे पॉलीथिन का उपयोग
गडरारोड.
स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में मंगलवार को अभिभावक सम्मेलन हुआ। इस दौरान अभिभावकों ने राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत पॉलीथिन मुक्ति का संकल्प लिया।
मुख्यवक्ता वासुदेव प्रजापति ने कहा कि हम शिक्षा के साथ संस्कार निर्माण को महत्व देते हैं। हमारा लक्ष्य इस प्रकार की शिक्षा प्रणाली का विकास करना है, जिससे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत युवा पीढ़ी का निर्माण हो सके।
शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से विद्यार्थी पूर्ण विकसित हो जो चुनौतियों का सामना कर सके।
प्रधानाचार्य नरेश गुप्ता ने पॉलीथिन के दुरुपयोग को समझाते हुए इसका उपयोग बंद करने का आह्वान किया।
उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को खाना पॉलिथीन में नहीं देने व बाजार से सामान लाने के लिए घर से ही कपड़े के थैले को ले जाने की बात कही। राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान की सराहना करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया था और आज सभी अभिभावकों को पॉलीथिन मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान का संकल्प दिला रहे हैं।
150 महिलाओं एवं 65 पुरुष अभिभावकों ने उक्त संकल्प लिया।
कार्यक्रम को नायब तहसीलदार सवाईसिंह चारण, किशनलाल वणल, चंदू गर्ग ने भी संबोधित किया।
इस दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में किशनलाल सुन्दराई, सांवलसिंह भाटी, गणेशभारती, प्रकाश भूतड़ा, कैलाश भूतड़ा, गोविंदराम चौहान, हीराराम पन्नू, पूर्व सरपंच पीराराम, तगाराम, रामूराम जोगु, तेजाराम दर्जी, खुमानसिंह उत्तरबा, उगमसिंह, राजेश बालाच, लिछाराम उपस्थित रहे। संचालन सोनू राठी ने किया।
जीआरसीए- गडरारोड में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संकल्प लेते अभिभावक।
Published on:
18 Feb 2020 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
